चलकरी दक्षिणी पंचायत में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन

कार्यक्रम में 825 आवेदन में कई योजनाओं की ऑन स्पॉट कार्य संपादित

ए. के. जयसवाल/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में चलकरी दक्षिणी पंचायत में 4 दिसंबर को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) संतोष कुमार महतो तथा अंचलाधिकारी (सीओ) अशोक कुमार राम कर रहे थे।

इस अवसर पर चलकरी दक्षिणी पंचायत की मुखिया रजनी देवी, पंचायत समिति सदस्य चिटमनी देवी, बेरमो विधायक प्रतिनिधि कमलेश प्रसाद, झामुमो जिला कोषाध्यक्ष सह जिप सदस्य अशोक कुमार मुर्मू सहित अन्य प्रतिनिधियों के हाथो शांति आजीविका सखी मंडल स्वयं सहायता समूह को चार लाख का चेक प्रदान किया गया। साथ ही दर्जनों दीदियों को त्वरित बनाकर आई-कार्ड तथा दस लाभुको के नाम ग्रीन राशन-कार्ड प्रदान किया गया।

आयोजित शिविर में ऑन स्पॉट 104 जाति-प्रमाण पत्र तैयार कर वितरण किया गया। जबकि, झारखंड अबुआ आवास के 624 आवेदन, मुख्यमंत्री पशुधन की 90, सावित्री बाई फुले की 9, विरसा सिंचाई कूप के लिए 15 आवेदन जमा किए गये।

आयोजित शिविर में स्वास्थ्य विभाग, कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग के कर्मी सहित लैव ऑपरेटर सक्रिय रहे। शिविर में बाल विवाह पर रोक को लेकर बोकारो सहयोगिनी संस्था की ओर से जमकर प्रचार किया गया।

इस अवसर पर पंचायत सचिव दामोदर स्वरूप, रोजगार सेवक प्रकाश महतो, प्रखंड पशु-चिकित्सा पदाधिकारी अनंत सागर एवं टीम, ग्राम प्रधान दुर्गा सोरेन, सीआरसी अमरीश नारायण पोद्दार, जेई शिक्षा विभाग सत्यनारायण हेंब्रम, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टीम में डॉ स्वेता श्रीवास्तव, डॉ मृण्मय महतो, बीटीटी सुनीता देवी, नसीम अख्तर, इंदुमती, सीएचओ बिंदु कुमारी, एमपीडब्लू दिनेश कुमार, एएनएम माधुरी कुमारी, धान लूसी, आदि।

करुणा कुमारी (डाटा ऑपरेटर), सहिया साथी ज्योति कुमारी, महिला समूह की सोनाली देवी, नेहा हांसदा, प्रखंड समन्वयक अनुज कुमार महतो, अमृत महतो, अमरनाथ सिंह, बाल विवाह फील्ड को-ऑडिनेटर अंजू कुमारी, पुष्पा कुमारी, पीडीएस टीम के मो. एकराम एवं अन्य प्रतिनिधियों में अशोक मंडल, अजीत मुर्मू, कौशल रजवार, नकुलराम बेसरा, शनिराम हांसदा आदि सक्रिय रहे।

 136 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *