महामारी से जंग में वर्ल्ड विजन इंडिया ने दस बेड व् 50 पीपीई किट दिया

छोटे-छोटे सहयोग से हीं हमारा बल बढता है-सिविल सर्जन बोकारो
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। कोरोना वैश्विक महामारी के खिलाफ जंग में जिले के विभिन्न विभागों को सहयोग करने के उद्देश्य से वर्ल्ड विजन इंडिया (World vision india) के द्वारा 9 जून को बोकारो जिला सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक को दस पिस बेड और पचास पिस पीपीई किट प्रदान किया गया। साथ ही कोरोना काल में की जा रही ड्यूटी के लिए जिला प्रशासन की पूरी टीम की सराहना भी किया गया।
जानकारी के अनुसार वर्ल्ड विजन इंडिया द्वारा वर्तमान में कोरोना संक्रमण की गंभीरता, हैंड वाशिंग की विधि, मास्क का महत्व और सामाजिक दुरी की जानकारी देने के साथ-साथ विभिन्न समुदाय के लोगों को जागरूक कर रही है। इसी जागरूकता एवं सहयोग को आगे बढ़ाते हुए आवश्यक राहत सामग्रियों का वितरण किया गया। इस दौरान वर्ल्ड विज़न इंडिया के बुबाई जी और संतोष किस्कू आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक ने कहा कि इस प्रकार के छोटे-छोटे सहयोग के द्वारा हमारा बल बढता है। इस गंभीर संकट की घड़ी में हम सभी एक होकर काम कर रहे हैं। सिविल सर्जन डॉ पाठक ने जानकारी देते हुए कहा कि 9 जून को जिले के सभी अनुमंडलीय अस्पतालों, प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य केंद्रों सहित एएनएम प्रशिक्षण केंद्र कैंप दो बोकारो स्टील सिटी में कुल 2280 नागरिकों को कोविड-19 का टीका लगाया गया। जिसमें 129 वरिष्ठ नागरिको एवं 945 45+ उम्र के लोग शामिल है। साथ ही 76 फ्रंटलाइन वर्कर, स्वास्थ्य कर्मी एवं अन्य कर्मी को प्रथम डोज एवं 5 लोगो को दूसरा डोज दिया गया। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से 44 वर्ष के बीच वाले व्यक्तियों को जिले 17 सेंशन साइट पर 1125 लोगो को टीकाकरण का पहला डोज दिया गया। साथ ही 29 सेशन साइट पर कोविशिल्ड के 1050 एवं 18 सेशन साइट पर कोवैक्सीन के 1230 डोज दिया गया।
सीएस डॉ पाठक ने बताया कि 10 जून को जिले के सभी प्रखंडों सहित अलग-अलग क्षेत्रों में कोविशिल्ड के 33 सेंसर साइट एवं कोवैक्सीन के 5 सेंसर साइट सहित कुल 38 सेंसर साइटों पर टीकाकरण किया जाएगा, जिसमें 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग एवं 45 वर्ष से ऊपर सभी व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा। जिसमें लगभग 4600 नागरिकों का टीकाकरण हेतु लक्ष्य रखा गया है।

 405 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *