विश्व प्रसिद्ध हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला का 26 नवंबर को शुभारंभ

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में सोनपुर में लगने वाला देश और दुनिया में प्रसिद्ध हरिहरक्षेत्र मेला सरकारी स्तर पर 26 नवम्बर से आरंभ हो रहा है। इस बार मेले में बिहार का सबसे बड़ा फिश मेला लग रहा है। पहली बार जर्मनी मॉडल का झूला भी लग रहा है जिसका दर्शक लुत्फ उठा सकते हैं।105 फीट ऊंचाई में वैष्णव धाम मंदिर का निर्माण भी जोर शोर से जारी है, जिसमें चारों धाम का दर्शन भी तीर्थयात्री कर सकेंगे।

जानकारी के अनुसार 32 दिवसीय मेला की सरकारी नखास जमीन की बीते 3 नवंबर को बंदोबस्ती के बाद मेले में प्रदर्शनी, पंडाल, शिविरों और स्टालों आदि का निर्माण तेज गति से शुरु है।

पर्यटन विभाग ने इस बार 3 करोड़ 80 लाख में मेला नखास जमीनों की बंदोबस्ती की है। डाक की व्यवस्था बिहार के निदेशक पर्यटन के पटना स्थित कार्यालय में की गई थी। इसकी जानकारी बंदोबस्ती लेने वाले पिरामिड फेवकोन इवेंट मैनेजर सोनपुर के ज्ञानेंद्र कुमार सिंह उर्फ टुनटुन सिंह ने दी।

मालूम हो कि, इस बार मेला सरकारी स्तर पर 32 दिनों का होगा। मेला समापन के बाद भी गैर सरकारी स्तर पर लगभग दो माह तक यह मेला लगा रहता है। इस दौरान खरीददारों द्वारा सामानो की खरीद बिक्री की जाती है। इस बार 26 नवंबर को इस मेले का उद्घाटन किया जाएगा। 27 दिसंबर को मेला का विधिवत समापन होगा।

ज्ञात हो कि, सारण प्रमंडल (छपरा, सीवान, गोपालगंज) का यह इकलौता मेला है जो इतनी लंबी अवधि तक सरकारी स्तर पर लगता है। पहले ही मेले की तैयारी को लेकर सारण के जिलाधिकारी अमन समीर के स्तर पर विभिन्न कोषांगों का गठन किया जा चुका है। इनमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद, साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल से लेकर मेले के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति आदि शामिल है।

अब उक्त मेला के आरंभ होने में मात्र पांच दिन शेष रह गया है। वैसे गैर सरकारी स्तर पर धार्मिक दृष्टि से देवोत्थान की तिथि से ही श्रीगजेन्द्र मोक्ष देवस्थानम दिव्य देश से इस मेले का शुभारंभ होता है।

मेला के मुख्य पर्यटन पंडाल क्षेत्र की 49 लाख में बंदोबस्ती

विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले का व्यवासायिक दिल माने जानेवाले नखास एरिया की बंदोबस्ती के बाद बीते 17 नवंबर की शाम मुख्य पर्यटन पंडाल और उससे संबंधित एरिया की भी बंदोबस्ती कर दी गयी। विभाग के पटना कार्यालय में बंदोबस्ती 49 लाख रुपये में किया गया।

इसे लेकर अन्य कई एजेंसियों ने इसमें हिस्सा लिया था। इसी क्रम में सोनपुर के अमित इंटरप्राइजेज का टेंडर रेट सबसे कम होने के कारण उक्त एजेंसी को पर्यटन विभाग के मुख्य पंडाल के निर्माण का कार्य बंदोबस्त कर दिया गया। मेले की अवधि में इस मंच पर एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संचालन होता है।

रेल ग्राम प्रदर्शनी की तैयारी तेज

पूर्व मध्य रेल के सोनपुर मेला स्थित रेल ग्राम प्रदर्शनी की तैयारी भी तेज है। इस प्रदर्शनी के भीतर अपने आप में सम्पूर्ण मेला समाया हुआ है।रेल द्वारा टॉय ट्रेन का संचालन मेलावधि में किया जाता है जो बच्चे और उसके अभिभावकों का भरपूर मनोरंजन करता है। यह मेला दर्शकों को आकर्षित करता है। मेला देखने आए दर्शक टिकट कटाकर इस ट्रेन का लुत्फ उठाते हैं। बच्चे तो बच्चे बूढ़े भी बच्चे बन जाते हैं।

इसके अतिरिक्त रेलवे की गौरव गाथा और उसके इतिहास को दर्शाती आकर्षक प्रदर्शनी रेल ग्राम में लगाई जा रही है। स्वयं सोनपुर मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद ने पिछले 16 नवंबर को प्रेस मीट में इस बार मेला में प्रदर्शनी क्षेत्र के विस्तारित किए जाने की जानकारी दी थी। रेल ग्राम प्रदर्शनी की अपनी विशेषता है। इस प्रदर्शनी में रेलवे के विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए हैं। यांत्रिक विभाग को प्राथमिकता मिली है।

मेले की व्यवसायिक हृदयस्थली नखास में लगने वाले सरकारी और गैर सरकारी प्रदर्शनियों का निर्माण कार्य भी शुरू है। नखास स्थित कृषि प्रदर्शनी मेला घूमने आए किसानों के लिए विशेष रूप से आकर्षण का केंद्र होता है। किसानों को यहां वैज्ञानिक ढंग से प्रशिक्षण भी दिया जाता है।इस प्रदर्शनी में फसल लगाकर व बागवानी के माध्यम से उन्नत व वैज्ञानिक खेती के बारे में जानकारी दी जाती है।

जिला परिषद की भूमि पर लगेगा बुक फेयर

हरिहर क्षेत्र मेले में इस बार बुक फेयर और फूड कोर्ट आकर्षण का केंद्र होगा। सोनपुर सीओ विश्वजीत सिंह ने सोनपुर-हाजीपुर मुख्य सड़क मार्ग के एएनएम ट्रेनिंग सेंटर स्थित जिला परिषद की बड़ी भूखंड का चयन बुक फेयर और फूड कोर्ट के लिए किया है। इस स्थल की पूरी तरह से सफाई कर दी गई है। मेला में पहली बार बुक फेयर व फूड कोर्ट का निर्माण और प्रदर्शनी लग रहा है।

सीओ विश्वजीत सिंह ने बताया कि मेले को आकर्षक लुक देने के लिए पूरी तैयारी की जा रही है। वहीं मेला अवधि में विभिन्न प्रकार के मनोरंजन कार्यक्रम होंगे। जिसमें डाक बंगला मैदान में विभिन्न प्रकार के स्पोर्ट्स एक्टिविटी का आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष पड़ोसी देश नेपाल और मणिपुर राज्य की भागीदारी रहेगी।

अंग्रेजी बाजार में पर्यटन विभाग द्वारा बनाए जाने वाले स्विस कॉटेज में देशी विदेशी पर्यटक ठहर सकेंगे। मेलार्थियों की सुविधा, सुरक्षा और सहायता के लिए मेला परिसर क्षेत्र में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा, ड्रोन कैमरा, पर्याप्त मात्रा में महिला और पुरुष पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।

मेला की सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिला व स्थानीय प्रशासन मेले की तैयारी में लगे हुए हैं। मेले में राज्य और राज्य के बाहर से व्यापारी का आगमन शुरू हो गया है। अपने-अपने चयनित स्थलों पर व्यापारी अपनी दुकान लगाने के लिए तैयारी कर रहे हैं।

नशामुक्ति जन-जागरूकता के लिए मैराथन नशा मुक्ति अभियान

नशा मुक्ति अभियान जन-जागरूकता के तहत सोनपुर मेला क्षेत्र में आगामी 23 नवम्बर को मेराथन दौड़ होगा। डीएम अमन समीर ने बताया गया कि नशा मुक्ति अभियान के लिए जन- जागरूकता के तहत 28 नवम्बर को सोनपुर मेला क्षेत्र में मैराथन का आयोजन पूर्वाह्न 7 बजे से प्रारंभ होगा।

उन्होंने कहा कि पूर्व कि भांति इस वर्ष भी पुरुष-बालक वर्ग का दौड़ 5 कि. मी. तक का होगा। मैराथन राहर दियारा चौक से निचली सड़क में काली घाट चौक होते गजग्राह चौक से महेश्वर चौक, घोड़ा बाजार मोड़ से डाक बंगला मैदान में समाप्त होगी।

इसी प्रकार महिला- बालिका वर्ग का मैराथन 3 किमी का होगा। यह राहर दियारा चौक से डीआरएम कार्यालय, गांधी चौक से स्टेशन होते डीआरएम आवास डाक बंगला मैदान में समाप्त होगी। डीएम ने खेल पदाधिकारी सारण को निर्देशित किया कि सभी खेल संघों को उक्त मैराथन में भाग लेने के लिए अपने स्तर से आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।

 153 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *