आईआईएम मुंबई में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। विश्व पर्यावरण दिवस पर भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) मुंबई द्वारा औषधीय और फूल के पौधे लगाकर मनाया गया। आईआईएम के सामुदायिक हॉल के पास खुले जिम में आयोजित इस कार्यक्रम में संकाय सदस्यों, अधिकारियों, कर्मचारियों और छात्रों ने वृक्षारोपण अभियान में सक्रिय रूप से सहभागिता की। इस अवसर पर ऑनलाइन सुबह 11.30 बजे निदेशक सम्मेलन कक्ष में ऑनलाइन अतिथि व्याख्यान आयोजित किया गया जिसमें श्री रोहित कुमार, महासचिव, भारतीय कार्बन मार्केट्स एसोसिएशन ने संबोधित किया।

मिली जानकारी के अनुसार आईआईएम के सामुदायिक हॉल के पास खुले जिम में औषधीय और फूल के पौधे लगाने के दौरान प्रो. मनोज तिवारी, निदेशक – आईआईएम मुंबई को उनके अनुकरणीय मार्गदर्शन और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।

उन्होंने कहा हम विश्व पर्यावरण दिवस के आयोजन और समन्वय के लिए प्रो. शंकर मूर्ति, संकायाध्यक्ष (शैक्षिक); प्रो. शिरीष सांगले, संकायाध्यक्ष (संकाय मामले); प्रो. सीमा उन्नीकृष्णन; प्रो. हेमा दीवान; प्रो. निखिल मेहता, प्रो. विद्याधर गेदाम, ले. क. (श्रीमती) निशा सिंह, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, आईआईएम मुंबई और आफताब आलम, हिंदी अधिकारी का आभार व्यक्त किया। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए हमारे वक्ता, कर्मचारियों और दर्शकों का आभार।

Tegs: #World-environment-day-celebrated-at-iim-mumbai

 143 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *