राष्ट्रीय युवा दिवस को लेकर के. बी. कॉलेज में कार्यशाला का आयोजन

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। विकसित भारत 2047 एवं राष्ट्रीय युवा दिवस को लेकर 13 जनवरी को बोकारो जिला के हद में जारंगडीह स्थित के. बी. कॉलेज बेरमो मे कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य डॉ के. पी. सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर कॉलेज के दर्जनों व्याख्याता, कॉलेजकर्मी तथा छात्र-छात्रा उपस्थित थे।

उक्त जानकारी देते हुए के. बी. कॉलेज के मनोविज्ञान विषय के व्याख्याता डॉ प्रभाकर कुमार ने बताया कि के. बी. कॉलेज बेरमो के सभागार में प्राचार्य डॉ के पी सिन्हा की अध्यक्षता में शिक्षकों, कर्मियों और विधार्थियों की उपस्थिति में युवा दिवस एवं विकसित भारत बनाने की संकल्पना को लेकर कार्यशाला आयोजित किया गया।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर फुल माल्यार्पण कर उनकी जयंती मनाई गई, एवं उनके आदर्शों तथा विचार को आत्मसात किया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ के पी सिन्हा ने कहा कि भारत को नवाचार एवं प्रौद्योगिकी मे वैश्विक अग्रणी देश, मानव विकास और समाजिक कल्याण मॉडल, पर्यावरणीय संवहनीयता का चैंपियन समर्थक बनाना है। युवाओं को आगे आकर विकसित भारत बनाने के लिए अपनी सुझाव दी जानी है। कहा कि युवा ही देश मे सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं।

विकसित भारत कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार रॉय महतो ने विधार्थियों को सभी दिशा निर्देश को बारीकी से बताया। कहा कि ऑनलाइन क्यूआर कोड को अपने मोबाइल से स्कैन कर अपने सुझाव के साथ फॉर्म भरना है और अपने प्रमाण पत्र को डाउनलोड करना है। साथ ही सेल्फी प्वाइंट पर जाकर फोटो लेकर फोटो भी अपलोड करनी है।

वेलफेयर कमिटी के को-ऑर्डिनेटर डॉ प्रभाकर कुमार ने कहा कि युवा हमारे देश की शक्ति हैं। उन्होंने कहा कि विकसित भारत बनाने मे युवाओं की महत्त्वपूर्ण भूमिका होगी। उन्होंने विकसित भारत की संकल्पना पर चर्चा करते हुए कहा कि देश को विकसित बनाने मे हमें न केवल समृद्ध भारत की आवश्यकता है, बल्कि एक समावेशी भारत बनाने की भी आवश्यकता है। उन्होंने विधार्थियों को अपने महत्वपूर्ण सुझाव से अवगत कराया।

मंच संचालन डॉ प्रभाकर कुमार, धन्यवाद ज्ञापन रविंद्र कुमार दास तथा स्वागत भाषण प्रोफेसर लक्ष्मी नारायण राय ने दिया।
मौके पर प्रो. एल. एन. राय, प्रो. गोपाल प्रजापति, डॉ आर. पी. पी. सिंह, डॉ नीला पूर्णीमा तिर्की, डॉ अलीशा वंदना लकड़ा, डॉ मधुरा केरकेट्टा, डॉ साजन भारती, आदि।

डॉ वासुदेव प्रजापति, डॉ व्यास कुमार, प्रो. मनोहर मांझी, प्रो. अमीत कुमार रवि, प्रो. पी. पी. कुशवाहा, प्रो. संजय कुमार दास, कार्यालय कर्मी रविंद्र कुमार दास, सदन राम, रवि कुमार यादविंदू, हरीश नाग, शिव चन्द्र झा, दीपक कुमार, बालेश्वर यादव, भगन घासी, करिष्मा, काजल , अमर, संजय, राजेश्वर सिंह, पुरषोत्तम चौधरी, सुसारि देवी, आशा देवी आदि कॉलेज उपस्थित थे।

 43 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *