ग्रुप वीटीसी में कार्यशाला का आयोजन

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र स्थित ग्रुप वीटीसी में माइनिंग स्टाफ (Mining Staff) के स्वस्थ जीवन शैली से संबंधित जानकारी प्रदान करने हेतु 7 अगस्त को एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि इनमौसा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विजय कुमार सिंह उपस्थित थे। कार्यशाला का संचालन इनमौसा के कथारा क्षेत्रीय सचिव बैजनाथ नायक द्वारा किया गया।

वीटीसी (VTC) में आयोजित कार्यशाला के अवसर पर उपस्थित कर्मियों ने इनमौसा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विजय कुमार सिंह को बुके देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यशाला में पश्चिम बंगाल के कोलकाता से आए विशेषज्ञ (एक्सपर्ट) के द्वारा विशेष जानकारी दी गई।

यहां उपस्थित सभी लोगों के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से संबंधित प्रश्नोत्तर का सेशन भी चलाया गया, जिसमें सभी खनन कर्मी (माइनिंग स्टाफ) ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। साथ हीं कार्यक्रम का आनंद उठाते हुए महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की।

कार्यशाला में धोरी क्षेत्र से जयराम सिंह, कथारा क्षेत्र से बालेश्वर महतो, विनोद प्रसाद, रमेश कुमार पासवान, राकेश सिंह, राजेश कुमार, संतोष कुमार मंडल, बंटी प्रमाणिक, राजेंद्र मंडल, निरंजन, सौरव कुमार दुबे, राजकुमार केवट, सुशांत विराट, राजेश्वर जाधव, बिरजू कुमार, हुलास कुमार, बीएंडके क्षेत्र से मनमोहन कुमार आदि उपस्थित थे।

 

 175 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *