अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ढोरी में कार्यशाला का आयोजन

महिलाएं पुरूषों के बराबर ही नहीं बल्कि उनसे कहीं आगे हैं-जीएम

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष मे 2 मार्च को बोकारो जिला के हद में सीसीएल बेरमो कोयलांचल स्तरीय महिला मे निवेश त्वरित गति से विकास हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का आयोजन ढ़ोरी के चपरी गेस्ट हाउस के सभागार में आयोजित किया गया।

कार्यशाला कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ढ़ोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल, एचओडी वेलफेयर रेखा पांडेय, एचओडी मैन पावर कविता गुप्ता, प्रबंधक विद्युत एवं यांत्रिक विद्या सिंह, प्रबंधक कार्मिक रूबी रंजन, क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन प्रतुल कुमार आदि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम मे सीसीएल के ढ़ोरी, बीएंडके और कथारा क्षेत्र के लगभग 100 गणमान्य महिला उपस्थित हुए।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि जीएम मनोज कुमार अग्रवाल ने महिलाओं के विकास एवं प्रगति से संबंधित जानकारी दी। उन्होंने महिलाओं को सशक्त बनाकर समाज की मुख्य धारा से जुड़ने संबंधी बातें कहीं। उन्होंने कहा कि महिलाएं पुरूषों के बराबर ही नहीं, बल्कि उनसे कहीं आगे हैं।

कहा कि वैसे तो महिलाएं स्वयं काफी सशक्त हैं, लेकिन आज के इस कार्यक्रम से महिलाओं में और जागरूकता आएगी। उन्होंने कहा कि यदि एक बालिका पढ़ लिख लेती है तो वह अपने परिवार का ही नहीं संपूर्ण समाज का भला करती है। कहा कि आज हमारे सामने बहुत सारी चुनौतियां हैं। इसे बराबर करने में प्रत्येक महिला एवं पुरूष की बराबर भागीदारी है।

जीएम अग्रवाल ने कहा कि महिलाओं के प्रति समाज में अच्छी सोंच बनाने के लिए आवश्यक है कि महिलाओं की सफलता की कहानियों को जन-जन तक पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि हमारे देश में आदिकाल से ही नारी शक्ति को पूजनीय माना गया है।

कार्यशाला में एचओडी वेलफेयर रेखा पांडेय, एचओडी मैन पावर कविता गुप्ता, मैनेजर ईएंडएम विद्या सिंह, मैनेजर पर्सनल रूबी रंजन, एसओपी प्रतुल कुमार ने कहा कि आप सभी अपने परिवार का अच्छे से ख्याल रखें। परिवार में नशा उन्मूलन के लिए माहौल बनाएं। बच्चियों के शिक्षा एवं अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। कहा गया कि महिला सशक्त होगी, तभी समाज सशक्त होगा।

कार्यक्रम का संचालन वरीय कार्मिक प्रबंधक माला कुमारी ने किया। इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा डॉ श्वेता शरण, डॉ शैल्या, सहायक कार्मिक प्रबंधक शालिनी यादव व आस्था सहित लक्ष्मी देवी, पारो देवी, लखी बाला देवी, ज्योति देवी, किरण देवी, सविता कुमारी, वीणापानी रुद्रा, पुतुल कुमारी, रुकसाना परवीन, राधिका बाई, रेखा यादव, अरुण कुमार व् अन्य दर्जनों महिला उपस्थित थे।

 58 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *