एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह स्थित सामूहिक व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र (वीटीसी) में 15 नवंबर को खदानों में विस्फोटकों का सुरक्षित संचालन और विस्फोट संचालन विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का नेतृत्व कोडरमा क्षेत्र के खान सुरक्षा उप निदेशक (डीडीएमएस) नरेश तेजावत ने किया, जिसमें कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और खदान कर्मी उपस्थित थे।
उक्त जानकारी देते हुए कथारा क्षेत्र के सीएसआर अधिकारी चंदन कुमार ने बताया कि वीटीसी में आयोजित कार्यशाला की शुरुआत में डीडीएमएस नरेश तेजावत और महाप्रबंधक का स्वागत किया गया। इसके पश्चात जारंगडीह के खान सुरक्षा प्रबंधक संतोष कुमार ने विगत वर्षों में खदानों में ब्लास्टिंग के दौरान हुई दुर्घटनाओं की विवेचना पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत की।
इसमें दुर्घटनाओं के प्रमुख कारणों और उनसे बचने के उपायों पर चर्चा की गई। डीडीएमएस तेजावत ने अपने संबोधन में विस्फोटकों के सुरक्षित संचालन पर विस्तार से जानकारी दी और सुरक्षा उपायों को और प्रभावी बनाने के लिए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया।
कार्यशाला के अंत में क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार ने सुरक्षा मानकों को और सख्ती से पालन करने की आवश्यकता पर जोर दिया। साथ हीं उन्होंने कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। इससे पहले, 14 और 15 नवंबर को खान सुरक्षा उप निदेशक द्वारा कथारा क्षेत्र की खदानों में ब्लास्टिंग और मैगजीन का औचक निरीक्षण भी किया गया। कार्यशाला में लगभग 50 खदानकर्मी उपस्थित रहे, जिसमें सुरक्षा अधिकारी, ब्लास्टिंग अधिकारी, शॉटफायर और अन्य कामगार शामिल थे।
कार्यशाला का समापन कथारा कोलियरी के खान प्रबंधक कृष्णा मुरारी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया। इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा जारंगडीह के परियोजना पदाधिकारी, कोलियरी प्रबंधक सहित महाप्रबंधक खनन सी. बी. तिवारी, वीटीसी प्रबंधक देवनंदन प्रसाद आदि उपस्थित थे।
30 total views, 30 views today