वेतन भुगतान की मांग को लेकर मजदूरों ने 2 घंटे उत्पादन किया ठप्प

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। एक तो फरवरी-मार्च महीने में सीसीएल के मजदूरों को इनकम टैक्स कटौती के कारण आर्थिक तंगी से जूझना पड़ा। वही सीसीएल (CCL) ने अप्रैल महीने के 12 तारीख गुजर जाने के बाद भी मासिक वेतन का भुगतान होगा, कोई सुध लेने वाला नहीं। मजदूरो के लिए पेमेंट भुगतान नहीं होने एवं काफी विलंब होने से सब्र टूट गया।

अन्तत: आर्थिक संकट को देखते हुए बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में ढोरी प्रक्षेत्र के एसडीओसीएम कल्याणी परियोजना के मजदूरो ने 12 अप्रैल को उत्खनन विभाग परिसर में 45 दिनो की पेमेंट यथाशीघ्र भुगतान करने की मांग को लेकर प्रथम पाली में दो घंटे तक उत्पादन ठप्प कर दिया। सभी हाॅलपेक, उत्खनन विभाग परिसर में खडा रहा।

मजदूरो ने कहा जबतक पेमेंट भुगतान नहीं होगा उत्पादन कार्य बाधित रहेगा। मजदूरो का कहना था कि वेतन भुगतान के लिए अधिकारी जिम्मेदार है। फरवरी-मार्च में इन्कम टैक्स से परेशान रहे अब सीसीएल अप्रैल महीने में भी अब तक पेमेंट नही देने से आर्थिक संकट उत्पन्न हो गई है।

मजदूरो के इस आंदोलन के बाद एसडीओसीएम (SDOCM) परियोजना के वरीय कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह एवं एकाउंट ऑफिसर संजय सिंह ने यूनियन नेताओ एवं मजदूरो से कहा की सीसीएल मुख्यालय रांची से अब वेतन भुगतान की प्रक्रिया होगी।

इसके लिए मुख्यालय में नये सिस्टम पर युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है।अगर सबकुछ ठीक ठाक रहा तो अगले 18 अप्रैल तक वेतन भुगतान किया जा सकता है। अधिकारियो ने कहा कि सीसीएल मुख्यालय में नये सिस्टम का ट्रायल जारी है।

अभी भुगतान के लिए कुछ मजदूर का एरर बताया जा रहा है। उम्मीद है जल्द ही भुगतान की समस्या का समाधान हो जायेगा। अधिकारियो के आश्वासन के बाद मजदूर काम पर वापस लौटे।

इस संबंध में मजदूरो का कहना था कि अगर सिस्टम में कोई गडबडी है या पेमेंट (Payment) में समय लग सकता है तो प्रत्येक मजदूर को पहले एक-एक लाख रुपये एडवांस देकर सिस्टम का काम पूरा करते रहे, ताकि मजदूरो को आर्थिक दिक्कत नही हो।

समझौता वार्ता में झारखंड कोलियरी कामगार यूनियन के केन्द्रीय महामंत्री बिनोद बिहारी चौधरी, आरसीएमयू कल्याणी शाखा अध्यक्ष मुरारी प्रसाद सिंह, सचिव मोहम्मद कलीमुद्दीन अंसारी सहित कई ओवरमैन, हाॅलपेक ऑपरेटर सहित अन्य मजदूर उपस्थित थे।

 148 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *