पानी की किल्लत को लेकर महिलाओं ने प्रबंधन को घेरा

राकोमसं क्षेत्रीय सचिव के आश्वासन के बाद महिलाएं हुई शांत

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। पानी नहीं मिलने के कारण 20 सितंबर को बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के गोविंदपुर टीसी कॉलोनी की महिलाओं ने स्थानीय प्रबंधन का घेराव किया। घेराव के दौरान उक्त कॉलोनी की दर्जनों महिलाएं शामिल होकर प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

जानकारी के अनुसार गोविंदपुर में पंप चोरी हो जाने के कारण बीते लगभग दो माह से टीसी कॉलोनीवासियों को पानी नहीं मिल रहा है। कई बार मजदूर प्रतिनिधि एवं कॉलोनी वासी प्रबंधन से इस संबंध में बात कर चुके हैं, परंतु उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा। इसे लेकर बाध्य होकर 20 सितंबर को उक्त कॉलोनी की दर्जनों महिलाओं ने डेकची, बाल्टी, झाडू के साथ प्रबंधन का घेराव किया।

उनका समर्थन पुरुष कामगार भी कर रहे थे। सूचना मिलने पर इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के कथारा क्षेत्रीय सचिव एवं बोकारो जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष वरुण कुमार सिंह गोविंदपुर खदान पहुंचे तथा आंदोलनरत महिलाओं से बात की। इसे लेकर श्रमिक नेता सिंह ने क्षेत्र के महाप्रबंधक से दूरभाष पर वार्ता किया।

महाप्रबंधक ने माना की पंप चोरी हुआ है। मामला भी दर्ज किया जा चुका है। हमने सारी व्यवस्था कर ली है। जीएम ने श्रमिक नेता को एक सप्ताह के भीतर उक्त कॉलोनी में पानी चालू कर दिए जाने का आश्वासन देते हुए कहा कि इस दौरान कॉलोनी वासियों को टैंकर से पानी दिया जाएगा। इस आश्वासन एवं वरुण सिंह के समझाने पर आंदोलनरत महिलाओं ने एक सप्ताह का समय देते हुए घेराव आंदोलन को स्थगित कर दिया।

आंदोलन का नेतृत्व गुड़िया देवी कर रही थी, जबकि आंदोलन में बड़गनी देवी, रुकुवा देवी, बसंती देवी, उधानी देवी, लीला देवी, लाखो देवी, टिंकू कुमार नायक, राजकुमार साव, राजेश साव, दशरथ कुमार, शंकर पोलाई, रवि कुमार, जगदीश राम, विभूषण सिंह, सूरज कुमार, छोटू कुमार, मिट्ठू कुमार आदि आंदोलन में शामिल थे।

दूसरी ओर गोविंदपुर के खान प्रबंधक कृष्ण मुरारी, प्रबंधक देवनंदन, विद्युत एवं यांत्रिक विभाग के निखिल कुमार, असैनिक विभाग के आर महापात्रा, ऋषिराज तथा अन्य उपस्थित थे।

 156 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *