राजाबजार में ट्रांसफार्मर की मांग को लेकर महिलाओं ने किया प्रशासनिक भवन का घेराव

उप महाप्रबंधक ने बिजली कनेक्शन किया बहाल, ट्रांसफार्मर लगाने का दिया आश्वासन

प्रहरी संवाददाता/बोकारो थर्मल (बोकारो)। जिला परिषद सदस्य शहजादी बानो के नेतृत्व में 24 अगस्त को सैकड़ों की संख्या में गोविंदपुर एफ पंचायत की महिलाओ ने बोकारो थर्मल प्रशासनिक भवन सहित उप महाप्रबंधक बिजी होलकर का घेराव किया। महिलाएं कार्यालय के अंदर ही धरने पर बैठ गई।

यहां गोविंदपुर एफ पंचायत स्थित राजाबजार ऊपर टोला एवं नीचे टोला, सिक्स यूनिट तथा अंबेडकर नगर से आए महिला पुरुष डीवीसी की ओर से राजाबजार में दो और विद्युत ट्रांसफार्मर लगाने की मांग कर रहे थे। इस संबंध में जिप सदस्या शहजादी बानो ने बताया कि राजाबजार में निःशुल्क बिजली आपूर्ति हेतु डीवीसी की एक से 250 केवीए का एक विद्युत ट्रांसफार्मर लगाया गया है, परंतु राजाबाजार, सिक्स यूनिट आदि टोला मिलाकर तीन सौ घर से अधिक है।

एक ट्रांसफार्मर से विद्युत आपूर्ति होना संभव नहीं है। जिस कारण राजाबजार के रहिवासी डीवीसी के रिजेक्ट तीन मंजिला आवास, एसडीटी दो सहित अन्य जगहों से अवैध हुकिग के जरिए बिजली जलाने को मजबूर है। इसे डीवीसी द्वारा काट दिया गया है।

उन्होंने कहा कि राजाबजार में दो और ट्रांसफार्मर लगाने की मांग डीवीसी अधिकारियो से किया जा रहा है। राजाबजार सहित बोकारो थर्मल के कॉलोनीयों में आयेदिन बिजली काट दी जा रही है, जिससे रहिवासियों को परेशानी हो रही है।
बताया जाता है कि महिलाओं के उग्र आंदोलन को देखते हुए बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर शैलेन्द्र कुमार सिंह आदि।

के हस्तक्षेप के बाद आंदोलनकारियों एवं डीवीसी अधिकारियो के बीच प्रशासनिक भवन सभागार में वार्ता हुई, जिसमे उप महाप्रबंधक बीजी होलकर ने रिजेक्ट तीन मंजिला बिल्डिंग एसडीटी दो में फिर से निःशुल्क बिजली कनेक्शन बहाल करने का निर्देश सब स्टेशन के अधिकारियों को दिया गया।

साथ ही विधान सभा चुनाव के बाद राजाबजार में दो और ट्रांसफार्मर लगाने हेतु फिर से बैठक करने की बात कही। वही पूर्व की भांति फिर से बिजली बहाल कर दिए जाने के बाद घेराव आंदोलन समाप्त कर दिया गया।इस संबंध में उप महाप्रबंधक होलकर ने कहा कि राजाबजार सहित गैरमजूरआ बस्ती, गोविंदपुर एवं लालचौक बस्ती में निःशुल्क बिधुतापूर्ति हेतु। 250 – 250 केवीए के कुल चार विद्युत ट्रांसफार्मर लगाया गए है।

डीवीसी के इन चारो ट्रांसफार्मर से निःशुल्क विद्युत दी जाती है। निःशुल्क और विद्युत ट्रांसफार्मर लगाने के लिए वरीय अधिकारियों से बात की जायेगी। इस अवसर पर भीम आर्मी के नेता सह जिप सदस्य पति मंजूर आलम, राजू अंसारी, वाजिद अंसारी, डब्बू अंसारी, रिजवान अंसारी सहित सैकड़ो महिलाएं उपस्थित थे।

 69 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *