पानी के लिए त्राहिमाम संदेश लेकर महिलाएं पहुंची महाप्रबंधक कार्यालय

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में रेलवे कॉलोनी (Railway Colony) कथारा के श्रमिक कॉलोनी की दर्जनों महिला बीते 2 नवंबर की संध्या पानी के लिए त्राहिमाम संदेश लेकर महाप्रबंधक कार्यालय पहुंची।

कार्यालय में उपस्थित राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के प्रतिनिधियों ने महिलाओं को परेशानी से निजात हेतु समर्थन में आगे आए।

जानकारी के अनुसार रेलवे कॉलोनी में सीसीएल कथारा क्षेत्र के विभिन्न परियोजनाओं में कार्यरत 200 से ऊपर कामगार निवास करते हैं। उपरोक्त कॉलोनियों में निवास करने वाले कामगारों के बीच 15 दिन के अंतराल में 1 दिन पानी मुश्किल से मिल पाता है। पूरे कॉलोनी वासी पानी के लिए पानी पानी हो गए हैं।

लगातार प्रबंधन का ध्यानाकर्षण कराने के बावजूद भी राहत नहीं मिलने से कामगार के साथ उनके परिजनों में गहरा आक्रोश है। कॉलोनी वासियों को प्रत्येक दिन लंबी दूरी तय कर छोटे-छोटे बच्चों को लेकर नदी का सहारा लेना पड़ता है। प्रबंधकीय व्यवस्था से लोगों में गहरी नाराजगी है।

व्यवस्था से तंग आकर रेलवे कॉलोनी में निवास करने वाले श्रमिकों के महिला सदस्यों ने दर्जनों की संख्या में आकर अपनी फरियाद क्षेत्र के महाप्रबंधक एमके पंजाबी, क्षेत्रीय प्रबंधक असैनिक सुमन कुमार के समक्ष रखते हुए नियमित पानी की आपूर्ति की मांग की।

इस संबंध में उपस्थित राकोमसं कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि समस्या का निराकरण नहीं हो पाना प्रबंधन की उदासीनता को दर्शाता है। कार्यालय पहुंचे महिला और कामगार साथियों का राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के प्रतिनिधियों से मुलाकात के क्रम में अपने परेशानियों का जिक्र करते हुए सहयोग किए जाने की मांग की।

उन्होंने कहा कि यूनियन प्रतिनिधि द्वारा हर संभव कारगर कदम उठाते हुए इनकी मांगों को प्रबंधन के समक्ष जोरदार तरीके से रखने का प्रयास होगा। साथ ही उच्च प्रबंधन के लोग उपरोक्त कॉलोनियों का निरीक्षण कर समस्या निराकरण की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने की मांग करते हैं।

समय रहते प्रबंधन अगर गंभीर होकर समस्या से निजात दिलाने में ठोस कदम नहीं उठाया तो कॉलोनी वासियों के साथ कदम से कदम मिलाकर बड़े संघर्ष और आंदोलन में राकोमसं प्रतिनिधि शामिल होंगे।

कार्यालय पहुंची महिला सदस्यों के साथ यूनियन के प्रतिनिधि स्टाफ ऑफिसर सैनिक से चर्चा कर समस्या से निजात दिलाने की मांग की। तत्काल राहत के तौर पर टैंकर से पेयजल आपूर्ति तथा 15 दिनों के अंदर पाइप लाइन द्वारा नियमित पेयजल की आपूर्ति किए जाने का सुझाव यूनियन के तरफ से दिया गया।

साथ हीं कहा गया कि 3 दिनों के अंदर प्रबंधन गंभीर होकर निराकरण नहीं किया तो कॉलोनी वासी महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव करेंगे। फरियाद करने आए रहिवासियों के समर्थन में मुख्य रूप से क्षेत्रीय अध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह, बेरमो प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह,आदि।

कथारा वाशरी के अध्यक्ष मोहम्मद कयूम, सचिव रंजय कुमार सिंह, सूर्यकांत त्रिपाठी, राकेश कुमार, देवाशीष आस, संतोष कुमार सहित कॉलोनीवासी शकुंतला बाई, संतोषी देवी, रूबी देवी, नैना देवी, होम बाई, रेशमी देवी, श्रमिक रुद्र कुमार, समय लाल, शमशेर कुमार सहित दर्जनों लोग शामिल थे।

 254 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *