जर्जर विद्युत तार की चपेट में आकर महिला घायल

आक्रोशित रहिवासीयों ने विद्युत सब स्टेशन में जड़ा ताला

विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। विद्युत विभाग द्वारा जर्जर विद्युत तार को नहीं बदलने के कारण टूटे तार की चपेट में आने से एक महिला बुरी तरह घायल हो गयी। इससे आक्रोशित रहिवासियों ने आईईएल स्थित विधुत सब स्टेशन में ताला जड़ दिया। विभागीय एसडीओ के आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया गया।

जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के गोमियां प्रखंड के पलिहारी गुरुडीह पंचायत के लटकुटा बस्ती में 8 अप्रैल को सुबह लगभग 10 बजे बिजली की जर्जर तार टूटकर अचानक गिर गया। बताया जाता है कि 440 वोल्ट जर्जर विद्युत तार गुजरे होने के कारण उक्त गांव की एक महिला जो अपने घर के पीछे कार्य कर रहे थी, उसके चपेट में आ गयी।

जिससे वह पूरी तरह जख्मी हो गई। रहिवासियों द्वारा बिजली विभाग को इसकी सूचना देकर लाइन कटवाया गया। गंभीर रूप से पीड़ित महिला बेबी देवी को आईईएल स्थित आरडियर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है।

इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने जर्जर तार बदलने की मांग को लेकर बिजली विभाग के कार्यालय में जाकर ताला जड़ दिया। साथ हीं ग्रामीण रहिवासी धरने पर बैठे गये। ग्रामीणों ने बताया कि इससे पूर्व भी इस प्रकार की कई घटना घट चुकी है, जिसमें दो रहिवासियों की मौत हो चुकी है।

इस अवसर पर विद्युत विभाग के कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठे सीपीआई के गोमियां प्रखंड सचिव राकेश कुमार ने लिखित मांग पत्र सौंपा। यहां विभागीय एसडीई रमेश कुमार ठाकुर ने कहा कि तीन दिनों के भीतर लटकुटा में सारी चीजों को दुरुस्त कर दिया जाएगा। साथ ही पीड़ित महिला के उपचार के लिए सहायता राशि देने की बात कही।

इसके बाद धरना समाप्त करने की घोषणा की गयी। मौके पर गोमियां कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष पंकज पांडेय सहित चंदन पासवान, रामनाथ यादव, नसीम अंसारी सहित दर्जनों रहिवासी मौजूद थे।

 100 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *