गैस चूल्हा में नास्ता बनाने के क्रम में कपड़े में आग लगने से महिला की मौत

प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार थाना क्षेत्र के खैराचातर में 8 अगस्त को गैस चूल्हा में खाना बनाने के क्रम में कपड़ा में आग लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतका बिहार निवासी विकास राय की 28 वर्षीया पत्नी प्रियंका देवी बतायी जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 8 अगस्त की सुबह लगभग 8 बजे गैस चूल्हे से नास्ता बनाने के क्रम में मृतका के कपड़े में आग लग गयी, जिससे बुरी तरह जल जाने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। बताया जाता है कि मृतका प्रियंका देवी अपने पति व देवर के लिए नास्ता बना रही थी। उसी दौरान कपड़े में आग लग गई।

जिस समय आग लगी उस समय घर पर एक चार वर्ष की बच्ची व मात्र दो माह का एक पुत्र घर पर था। घटना से कुछ देर पहले पति विकास राय तथा देवर खैराचातर स्थित बजरंगबली चौक के पीछे खैनी पर दुकान चला गया था।

घटना की जानकारी तब हुई जब चार साल की बच्ची घर के बाहर निकलकर शोर मचाते हुए रो रही थी। तब पास पड़ोस के रहिवासियों द्वारा पूछने के बाद रहिवासी घर के अंदर प्रवेश कर पानी मार कर गैस चूल्हे और मृतका को पानी मार कर आग बुझाया। आग से मृतका के सिर, गला, चेहरा व शरीर बुरी तरह से जल गयी थी।

बताया जाता है कि मृतका के आग लगने की सूचना पड़ोस के रहिवासियों द्वारा उसके पति तथा देवर को मोबाइल फोन से दिया गया। सूचना पाकर जैसे तैसे खैनी दुकान बंद कर पति व देवर घर पहुंचने के पूर्व ही उसकी मौत हो गई थी।

मृतका के पति विकास राय ने इस संबंध में बताया कि मेरी उसकी पत्नी कई सालों से मिर्गी बीमारी से ग्रसित थी। लगभग दो माह पूर्व मृतका ने एक पुत्र का जन्म दी थी। मृतका की तीन पुत्री व एक पुत्र है। मृतका के पति एक साल पूर्व खैराचातर में जमीन खरीदकर पक्का घर बना लिया है। वे पहले किराया के मकान में रहकर खैराचातर में हीं खैनी की दुकान चला रहा है। मृतका के पति बिहार के समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर थाना क्षेत्र के स्थायी निवासी है।

सूचना पाकर खैराचातर के जनप्रतिनिधि द्वारा कसमार थाना प्रभारी उज्जवल पांडेय को फोन से आग लगने की जानकारी दी गई। सूचना पाकर थाना प्रभारी पांडेय दलबल के साथ खैराचातर पहुंचकर मृतका का शव कब्जे में लेकर बयान व प्रकिया पूरी करने बाद शव को चास अनुमंडल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद मृतका के शव को परिजन को सौंप दिया गया।

इस संबंध में कसमार थाना प्रभारी पांडेय ने बताया कि अभी तक मृतका के परिजन या फिर मायके से कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।फिलहाल कसमार थाने में यूडी केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

 192 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *