पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर करवाई पति की हत्या

प्रहरी संवाददाता/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर के बलबा कुआरी ग्राम स्थित किसलय सेंट्रल स्कूल (निजी स्कूल) के संचालक ज्योति कुमार उर्फ सुधीर कुमार को स्कूल परिसर स्थित आवास पर बीते 8 अक्टूबर की रात्रि में गोली मारकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था। हाजीपुर सदर थाने में इससे संबंधित कांड क्रमांक-760/23 अज्ञात अपराधियो के विरुद्ध दर्ज किया गया। मृतक स्कूल संचालक की पत्नी भी स्कूल परिसर में ही मृतक के साथ रहती आई।

इस हत्या कांड के अनुसंधान के लिये अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में जांच दल का गठन किया गया। जांच दाल ने पिछले दिनों हत्या के इस केस में मृतक सुधीर की गर्भवती पत्नी सुमन को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक अवैध संबंधों के कारण इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। पुलिस द्वारा बताया गया कि मृतक सुधीर की पत्नी ने अपने प्रेमी प्रभात के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया है।दोनों ने एक शूटर को 35 हजार रुपये देकर सुधीर को गोली मरवा दी थी। पुलिस ने 2 महीने के अंदर हत्याकांड का खुलासा कर मृतक की 8 महीने की प्रेग्नेंट पत्नी और उसके प्रेमी प्रभात को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बताया गया कि दोनों की शादी वर्ष 2012 में हुई थी। दोनों के दो बच्चे भी हैं और तीसरी बार गर्भवती है। पुलिस के अनुसार दोनों पेशे से टीचर थे और एक निजी स्कूल में पढ़ाते समय वहीं दोनों में प्रेम हुआ और उन्होंने शादी कर ली।

वर्ष 2012 से 2016 तक दोनों दिल्ली में रहे। उसके बाद वापस बिहार आ गए। दोनों ने किसलय सेंट्रल स्कूल के नाम से एक निजी स्कूल बलबा कुआरी में खोला। सुधीर उक्त स्कूल का डायरेक्टर और उसकी पत्नी मैनेजमेंट देखने लगी।

पुलिस के अनुसार वर्ष 2018 में प्रभात नाम के टीचर को नौकरी पर रखा गया। इसी दौरान दोनों में नजदीकियां बढ़ गईं। जब यह बात सुधीर को पता चला तो पति-पत्नी दोनों में अक्सर विवाद होने लगा।सुधीर ने मार्च 2023 में प्रभात को स्कूल से निकाल दिया और पत्नी को उससे मिलने पर प्रतिबंध लगा दिया।

लेकिन दोनों प्रेमी प्रेमिका प्यार में अंधे हो गए। दोनों ने सुधीर को रास्ते से हटाने का एक खौफनाक प्लान बनाया। इसके लिए एक शूटर को खोजा और उसे सुधीर की हत्या के लिए 35 हजार रुपये दिए। पुलिस के अनुसार शूटर को घर के अंदर घुसने का रास्ता देने के लिए उसने खिड़की खोल रखी थी।

घटना के दिन खिड़की से ही शूटर मकान में घुसा और सुधीर को गोली मारकर फरार हो गया। पुलिस को मृतक की पत्नी पर सके होने के बाद उसका कॉल रिकॉर्ड निकाला। पाया गया कि उसपर एक नंबर से ज्यादा बातचीत हो रही थी।

उक्त नंबर भी मृतक की पत्नी के नाम पर ही रजिस्टर्ड था।पुलिस जब उस नंबर तक पहुंची तो वह आरोपी प्रभात के पास मिला। पुलिस ने जब कड़ाई से दोनों से पूछताछ की तो दोनों ने हत्या का गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने हत्या के जुर्म में दोनों प्रेमी प्रेमिका को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और सूटर को गिरफ्तार करने के लिये जगह जगह छापामारी कर रही है।

 

 337 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *