क्यों थमा डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर सांस्कृतिक भवन का निर्माण-मुंडे

बिल्डर 3 माह में पूरा करे भवन का काम नहीं तो होगी कार्रवाई

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर महाराष्ट्र (Maharashtra) के सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे ने चेंबूर हॉस्टल (Chembur Hostel) का दौरा किया। इस दौरे में उन्होंने डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर सांस्कृतिक भवन, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के निर्माण कार्यों का जायजा लिया।

दौरे के बाद चेतावनी देते हुए मुंडे ने कहा कि यदि भवन का निर्माण कार्य तीन महीने के अंदर पूरा कर सामाजिक न्याय विभाग को नहीं सौंपा गया, तो संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे ने कहा है कि यदि यह कार्य तीन माह के भीतर पूर्ण नहीं होता है तो सार्वजनिक निर्माण विभाग सरकार के निर्देशानुसार बिल्डर (Builder) के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही करे। सामाजिक न्याय विभाग ने अब तक विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए लोक निर्माण विभाग को धनराशि उपलब्ध कराई है।

गौरतलब है कि चेंबूर में भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर सांस्कृतिक भवन, 750 की क्षमता वाले पुरुष एवं 250 क्षमता महिला हॉस्टल का निर्माण कुछ वर्षों से ठप पड़ा है। सार्वजनिक निर्माण विभाग बीओटी (BOT) पद्धति पर इस निर्माण कार्य को पूरा करवा रहा है। समय पर काम पूरा नहीं किये जाने पर बिल्डर को कई बार समय विस्तार दिया गया है।

इस अवसर पर सामाजिक न्याय विभाग के सचिव सुमंत भांगे, सार्वजनिक निर्माण विभाग के सचिव प्रशांत नवघरे, कोकण विभाग अभियंता रणजित हांडे, समाज कल्याण विभाग के प्रादेशिक उपायुक्त (Deputy Commissioner) वंदना कोचुरे, मुंबई उपनगर के समाज कल्याण सहायक आयुक्त प्रसाद खैरनार, मुंबई शहर के समाज कल्याण सहायक आयुक्त समाधान इंगले सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

 225 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *