बोकारो जिला में सीटी बजाओ-स्कूल बुलाओ अभियान की शुरुआत

नियमित विद्यालय आएं छात्र, पठन-पाठन से ही होगा सर्वांगीण विकास-उपायुक्त

छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए अभियान में डीसी, डीडीसी व् अन्य शामिल

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद (जेईपीसी) के निर्देश पर 11 जनवरी को बोकारो जिले के सभी विद्यालयों के पोषक क्षेत्रों मे सीटी बजाओ स्कूल बुलाओ अभियान का आयोजन किया गया। अभियान में भारी संख्या में छात्र-छात्रा, स्कूली बच्चे, जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।

इसी क्रम में बोकारो जिला उपायुक्त (डीसी) कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त (डीडीसी) कीर्तीश्री जी. आदि जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने भी सीटी बजाओ स्कूल बुलाओ अभियान में हिस्सा लिया।

इस अवसर पर उपरोक्त पदाधिकारियों ने बोकारो जिला के हद में चास प्रखंड के मध्य विद्यालय आजाद नगर के बच्चों के साथ अभियान में शामिल हुए। अभियान के तहत विद्यालय के पोषक क्षेत्र का भ्रमण कर बच्चों द्वारा सीटी बजाकर छात्र-छात्राओं को स्कूल जाने के लिए अपील किया गया। क्षेत्र भ्रमण में पदाधिकारीगण भी शामिल हुए। छात्रों के साथ पदाधिकारीगण विद्यालय पहुंचे और प्रार्थना सभा में शामिल हुए।

मौके पर उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने सीटी बजाओ स्कूल बुलाओ अभियान के पीछे परिषद के उद्देश्य से बच्चों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को नियमित विद्यालय आना चाहिए। साथ ही, अपने आस -पास अगर कोई ऐसा बच्चा जो विद्यालय नहीं आता है, उसे विद्यालय आने के लिए प्रेरित करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि विद्यालय नियमित आना और अध्यापन करना क्यों आवश्यक है, इसके संबंध में प्रकाश डाला। कहा कि नियमित विद्यालय आने और पठन-पाठन करने से ही छात्रों का सर्वांगीण विकास संभव है।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी., अपर समाहर्ता मेनका, अनुमंडल पदाधिकारी ओम प्रकाश गुप्ता आदि ने भी छात्रों को नियमित विद्यालय आने का आह्वान किया। वहीं, ड्राप आउट समस्या को दूर करने के लिए शिक्षकगणों को भी इस दिशा में लगातार साकारात्मक पहल करने की बात कही।

सीटी बजाओ स्कूल बुलाओ अभियान में जिला शिक्षा पदाधिकारी जहरनाथ लोहरा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खलको, जिला शिक्षा अधीक्षक मो. नूर आलम, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, सहायक जिला परियोजना पदाधिकारी ज्योती खलखो, सहायक परियोजना पदाधिकारी विनोद कुमार, विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकगण आदि शामिल हुए।

दूसरी ओर बोकारो जिला के हद में विभिन्न प्रखंडों में भी सीटी बजाओ स्कूल बुलाओ अभियान के तहत पोषक क्षेत्रों में फेरी निकाली गई। जिसमें प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी आदि शामिल हुए।

 53 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *