पर्यावरण को बेहतर बनाने में कचरा प्रबंधन कारगार पहल-उपायुक्त

कचरा निस्तारीकरण के प्रति लोगों को करना होगा जागरूक-भजंत्री

एस.पी.सक्सेना/देवघर (झारखंड)। देवघर जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री (Deoghar district Deputy Commissioner Manjunath Bhajantry)   की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शत-प्रतिशत सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट से संबंधित पदाधिकारी व् वार्ड -8 एवं 14 के सभी एसएचजी के सदस्यों के साथ समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया।

इस दौरान साफ-सफाई के अलावा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से संबंधित विभाग के अधिकारी, कर्मी एसएचजी की महिला समूह की भूमिका से उपायुक्त ने सभी को अवगत कराया। मौके पर उपस्थित 500 से अधिक की संख्या में उपस्थित दीदियों के विभिन्न समूह ने अपने सुझावों को उपायुक्त के समक्ष रखा।

वर्चुअल बैठक के दौरान नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 8 एवं 14 में विशेष स्वच्छता सह कचड़ा प्रबंधन कार्यक्रम से जुड़ी जानकारी देते हुए उपायुक्त ने कहा कि देवघर को स्वच्छ, सुंदर व स्वस्थ्य बनाने में आप सभी का सहयोग आवश्यक है।

आज इस कार्यक्रम के माध्यम से स्वच्छता का संकल्प लेते हुए अभियान को अनवरत जारी रखने की आवश्यकता है। ऐसे में स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में आप सभी महिलाओं की भूमिका काफी सराहनीय और आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि साफ-सफाई को लेकर शहर की रूपरेखा बदलने में सामूहिक भागीदारी की आवश्यकता है। हमें आज यह भी संकल्प लेना होगा कि सुखे व गीले कचड़ों का सही उपयोग के अलावा ना हम गंदगी करेंगे और ना ही किसी को करने देंगे।

साथ ही लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का प्रयास भी लगातार करते रहे। वर्तमान में अतिआवश्यक है कि गीला और सूखा कचरा अलग-अलग करवाने के लिए शहरवासियों को जागरूक करने के उद्देश्य से सभी को मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है, ताकि दीदियों के सहयोग से घर-घर जाकर दो डस्टबिन उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जा सके।

वही दीदियों द्वारा खासकर महिलाओं को घर का गीला व सूखा कचरा अलग-अलग डस्टबिन में रखने के लिए जागरूक किया जाएगा, ताकि कचरे का सही निपटान किया जा सके।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उपायुक्त भजंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि देवघर जिला के वार्ड-8 एवं 14 से स्वच्छ देवघर-सह-ग्रीन टूरिज्म शुभारंभ किया गया है। आवश्यक है कि अगर हम चाहते हैं कि हमारा मुहल्ला/जिला स्वच्छ हो तो इसकी शुरुआत हमे अपने घरों से करने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि स्वच्छता एक आदत हैं। जब हम इसकी शुरुआत अपने घर से करेंगे तभी हम अपने मुहल्ला, वार्ड, जिला को स्वच्छ रख पाएंगे। उपायुक्त ने कहा कि देवघर एक आध्यात्मिक नगरी होने के साथ ही पर्यटन के दृष्टिकोण से भी काफी महत्व रखता है।

इस दौरान प्रशासक देवघर नगर निगम, अपर समाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, देवघर कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, एसएमपीओ, नगर निगम के सिटी मैनेजर एवं संबंधित विभाग अधिकारी, 500 से अधिक की संख्या में एसएचजी की महिलाएं आदि उपस्थित थे।

 150 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *