जीत कर आये तो शिवाजी नगर को बनाएंगे सिंगापूर -वसीम खान

नशा मुक्ति के लिए काउंसलिंग और होगा केंद्र, एसएमएस कंपनी होगी बंद

सत्तार खान/मुंबई। नशीले पदार्थों, नशेड़ियों और अपराधियों का सेफ जोन कहलाने वाले मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा में चुनावी तापमान तेजी से ऊपर की ओर चढ़ रहा है। कुल 22 प्रत्याशियों वाले मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा से कुल 22 प्रत्याशी मैदान में एक दूसरे के खिलाफ ताल ठोक रहे हैं और लगभग सभी अपनी -अपनी जीत का दावा भी कर रहे हैं।

इस कड़ी में दिलचप्स बात यह है कि यहां के पूर्व विधायक के अजेंडे में भी यह कहा गया है कि इस विधानसभा को नशा मुक्त कराया जाये। इस तरह के वादा करने वालों में कांग्रेस के कद्दावर नेता वसीम जावेद खान भी हैं। इन्हें पार्टी का टिकट नहीं मिलने के कारण बतौर आजाद उम्मीदवार चुनावी मैदान में कूद पड़े हैं। शिक्षा जगत से जुड़े वसीम खान ने अपने भावी अजेंडे में सबसे अधिक शिक्षा और स्वास्थ्य पर अधिक जोर दिया है।

22 प्रत्याशियों में से 13 मुस्लिम और 9 गैर मुस्लिम

जैसा कि सभी जानते हैं कि आगामी 20 नवंबर को मतदान और 23 को परिणाम की घोषणा होने वाली है। यानि आज से महज 5 दिनों के बाद मतदान होगा। इसे देखते हुए मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा 171 के कुल 22 प्रत्याशियों में अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिए साम, दाम, भेद, भाव और दंड का खुलेआम इस्तेमाल किया जा रहा है।

बता दें कि यहां के कुल 22 प्रत्याशियों में से 13 मुस्लिम और 9 गैर मुस्लिम समुदाय के लोग मुस्लिम बहुल क्षेत्र मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा के चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं। इसी विधानसभा में हैट्रिक लगाने वाले के खिलाफ क्षेत्र में भारी अशंतोष है।

मतदाताओं ने मौका दिया तो शिक्षा हब बनाएंगे 

मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा से कांग्रेस के कद्दावर नेता वसीम जावेद खान ने अपना नामांकन भरा, उनका चुनाव चिन्ह लिफाफा है। शिक्षित एवं संपन्न पृष्ठ भूमि से आने वाले वसीम खान ने कहा है कि अगर इस विधानसभा की जनता ने हमें प्रतिनिधित्व करने का अवसर दिया तो अपने पहले कार्यकाल में गर्ल्स कॉलेज, डिग्री कॉलेज, महिलाओं के लिए होस्टल और स्किल सेंटर, स्वास्थ्य केंद्र भवन को अस्पताल में परिवर्तित कराऊंगा। इसके अलावा खेल के मैदानों में सभी सुविधाओं एवं पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। वायु प्रदूषण का खेल ख़त्म होगा। डायलिसिस सेंटर ट्रॉमा सेंटर, डायग्नोस्टिक सेंटर, डायबिटीज थेरपी सेंटर की स्थापना की जाएगी।

चौतरफा विकास और जन स्वास्थ्य पर होगा फोकस

गौर करने वाली बात यह है कि जन स्वास्थ्य के मद्दे नजर, डंपिंग ग्राउंड और एसएमएस कंपनी को भी बंद कराने का दावा उन्होंने किया है। जनसंख्या के हिसाब से नए कब्रिस्तान और शमशान भूमि का निर्माण, ट्रैफिक सिस्टम, शिवाजी नगर का चौतरफा विकास होगा, हॉकर्स जोन, सड़कों पर स्ट्रीट लाइट और सीसीटीवी कैमरे की सुविधा भी होगी। नशा मुक्ति के मुद्दे पर भावी विधायक वसीम खान ने कहा संपूर्ण नशा मुक्ति, नशा मुक्ति केंद्र, नशा मुक्ति के लिए काउंसलिंग सेंटर एवं औषधि केंद्र भी बनवाया जायेगा। यानि कुल मिला कर सिंगापूर की तर्ज पर मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा का विकास किया जायेगा।

Tegs: #Wasim-khan-will-make-shivaji-nagar-singapore-if-he-wins

 27 total views,  27 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *