आपसी वर्चस्व के कारण उपजे तनाव को लेकर वाशरी स्लरी सेल बंद

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के कथारा कोल वाशरी में आयेदिन वर्चस्व को लेकर तनाव बना रहता है। जिसके कारण स्थानीय प्रबंधन को कई प्रकार की कठिनाइयों से दो चार होना पड़ता है। इसका मुख्य कारण वाशरी से स्लरी व् रिजेक्ट रोड सेल बताया जा रहा है।

इस बार इस वर्चस्व में दो परिवार आपस में हीं भीड़ गये है। जिसके कारण वाशरी प्रबंधन को मजबूरन 30 नवंबर को स्लरी सेल को बंद करने का पत्र जारी करना पड़ा। बताया जाता है कि झिड़की निवासी बोकारो के पूर्व विधायक मरहूम इजराइल अंसारी के पुत्रों तथा दिवंगत विधायक के भाई रसूल बक्श के पुत्रों के बीच स्लरी उठाव को लेकर 30 नवंबर को अचानक विवाद उत्पन्न हो गया।

मामला तनावपूर्ण होते देख परियोजना पदाधिकारी बिजय कुमार ने कार्यालय आदेश जारी कर तत्काल प्रभाव से कथारा वाशरी लोडिंग पॉइंट पर लोडिंग गतिविधियों को अगले आदेश तक बंद करने का आदेश निर्गत कर दिया।

इस संबंध में एक पक्ष के शकील आलम से पुछे जाने पर आलम ने बताया कि उसके चाचा रसूल बक्श के पुत्रों द्वारा रिजेक्ट उठाव आदि में शामिल रहने के अलावा बालू उठाव से होनेवाले आमदनी को लेकर उनके द्वारा कभी भी हिस्सेदारी की मांग नहीं की गयी है। अब स्लरी उठाव में बेवजह अड़ंगा लगाया जा रहा है।

आलम के अनुसार नसीम द्वारा जान बूझकर जबरन दो डंपर स्लरी उठाव में लगाकर विवाद पैदा किया जा रहा है। आलम के अनुसार दो दौर की वार्ता के बाद भी दूसरा पक्ष अपनी जिद पर अड़ा है, जिसके कारण समाधान संभव नहीं है।

वही दूसरे पक्ष के नसीम अंसारी ने बताया कि शुरु से कथारा वाशरी सेल में उसका दो डंपर चला है। अब जबरन उसपर रोक लगाया जा रहा है। नसीम के अनुसार वह स्लरी उठाव के लिए तैयार है। जो भी इसमें अड़ंगा डालेगा उसे परिणाम भुगतना पड़ेगा।

दो पक्षो के बीच आपसी खिंचतान में एक तो व्यापारी व् स्लरी सेल से जुड़े मजदूरों को इसका खामियाजा भुगतना पर रहा है। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि दोनों पक्षो में समझौता के लिए प्रयास तेज कर दिया गया है। देखना है कबतक समझौता हो पाता है।

 492 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *