कार्य के दौरान स्प्रिंग की चोट से वाशरी कर्मी घायल

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा कोल वाशरी में 11 दिसंबर की प्रथम पाली में कार्य के दौरान स्प्रिंग से चोट लगने के कारण वहां कार्यरत मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल मजदूर कथारा वाशरी कर्मी धनेश्वर महतो बताया जा रहा है। घायल मजदूर का इलाज सीसीएल कथारा क्षेत्रीय अस्पताल में किया जा रहा है।

इस संबंध में क्षेत्रीय अस्पताल में इलाज करा रहे घायल मजदूर धनेश्वर महतो ने बताया कि वह कथारा वाशरी के एचएमएस सेक्शन में काम कर रहा था कि सुबह लगभग दस बजे अचानक एक स्प्रिंग टूटकर लोहे के सरफेस पर गिरकर पुनः उछलकर उसके सीने में दाईं ओर जा लगा। घायल मजदूर के अनुसार उसे साथ काम कर रहे साथी कामगारों की मदद से अस्पताल लाया गया।

उसने बताया कि उसके सीने का एक्सरे कराया गया, लेकिन रिपोर्ट में कोई हड्डी नहीं टुटा है, बाबजूद इसके उसके सीने में असहनीय दर्द हो रहा है। घायल का इलाज कर रहे अस्पताल के चिकित्सक डॉ एमएन राम तथा डॉ बीके झा के अनुसार उक्त मजदूर खतरे से बाहर है।

 236 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *