अनपति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बाल संसद को लेकर मतदान

एन. पी. सक्सेना/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो स्थित अनपति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में भैया बहनों के बीच बाल सांसद का चुनाव लोकतांत्रिक तरीके से किया गया। चुनाव में सेनापति, सह सेनापति, मंत्री तथा सह मंत्री पद के लिए वोट डाला गया।

बाल सांसद चुनाव के अवसर पर मुख्य रूप से फुसरो शहर के वरिष्ठ समाजसेवी गिरिजा शंकर पांडेय, विद्यालय के संरक्षक ब्रिज बिहारी पांडेय, अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामनरेश द्विवेदी, सचिव अमित कुमार सिंह, कस्तूरबा विद्यालय के सचिव धीरज कुमार पांडेय, बीडीए कॉलेज के पूर्व प्राचार्य रविन्द्र कुमार सिंह, फुसरो नगर परिषद उपाध्यक्ष छेदी नोनिया के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर चुनाव कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया।

जानकारी के अनुसार अनपति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बाल संसद चुनाव में सेनापति के 5 उम्मीदवार, सह सेनापति के 5 उम्मीदवार, मंत्री पद के 7 उम्मीदवार एवं सह मंत्री पद के 5 उम्मीदवार, कुल मिलाकर 4 सीटों के लिए 22 उम्मीदवारों के लिए मतदान किया गया। जिसमें कुल मतों की संख्या 327 अर्थात 87 प्रतिशत रही। इस प्रकार की व्यवस्था विद्यालय में पहली बार हो रहा था।

लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव की प्रक्रिया आने वाले समय में किस प्रकार होता है। भैया बहन यह जाने। इस उद्देश्य के साथ चुनाव कराया गया। चुनाव में हर वह गतिविधि देखी गई जो एक सांसद के चुनाव में होता है। बैलेट पेपर से चुनाव कराए गए।अलग-अलग पद के लिए अलग-अलग बैलेट पेपर की व्यवस्था, पोलिंग एजेंट की व्यवस्था, पीठासीन अधिकारी की व्यवस्था थी।मतदान के दौरान भैया बहनों में एक अलग सा जोश और उत्साह देखने को मिला।

विद्यालय मे जिधर देखो उधर चुनाव का माहौल और वातावरण था।
बताया जाता है कि लगातार 7 दिनों से भैया बहन जो भी उम्मीदवार थे सभी जोर शोर से चुनाव प्रचार में लगे हुए थे। चुनाव की प्रक्रिया 26 जुलाई को पूरी हुई।

विद्यालय के सचिव अमित कुमार सिंह ने कहा कि विद्या भारती का पहला प्रयास है कि जहां लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था की सर्वोत्तम व्यवस्था को लागू कर इस प्रकार का चुनाव हो रहा है। इस प्रकार के चुनाव से सभी भैया बहनों को लोकतंत्र का सार समझ में आएगा। उन्होंने कहा कि हम आने वाले समय में और भी अच्छा चुनाव प्रक्रिया प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे।

विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज कुमार मिश्रा के अथक मेहनत और प्रयास से इस चुनाव को सफल कराने में महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास बच्चों के अंदर एक लीडर बनने की महत्वाकांक्षा जागृत हो। वह समाज में आगे आए। इस उद्देश्य के साथ हम लोग आगे भी काम करते रहेंगे।

गिरिजा शंकर पांडेय ने कहा कि विद्यालय वह बेसिक स्टेज है। जहां से भैया बहनों को हर वह चीज मिलना चाहिए, जिसकी उसे भविष्य में आवश्यकता है। अनपति देवी विद्या मंदिर वह सारी मूलभूत आवश्यकताओं को देने का काम करता है। उन्होंने कहा कि हमें इस विद्यालय और इसकी व्यवस्था पर गर्व है।

इस चुनाव में कस्तूरबा से इंद्रावती मिश्रा, मकोली के प्रधानाचार्य गणेश कुमार पाल, ढोरी के प्रधानाचार्य परमानंद सिंह, तुपकडीह के प्रधानाचार्य मंटू गिरी, पिछरी की प्रधानाचार्य झरना चटर्जी भी उपस्थित थे। जिन्होंने इस व्यवस्था को देखकर सराहना की और भैया बहनों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

बताया जाता है कि 27 जुलाई को मतगणना का कार्यक्रम होगा। फिर भैया बहनों के बीच जीते हुए उम्मीदवारों की घोषणा किया जाएगा। इस अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर ढोरी स्टाफ क्वार्टर के सचिव सुमित बंसल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 106 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *