तपती धूप में भी मतदाताओं ने अपने मतों का किया प्रयोग

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। लोकसभा चुनाव के छठे चरण में गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के बोकारो जिला के हद में तेनुघाट पंचायत सहित आस पास के पंचायतो में 25 मई को संपन्न मतदान शांतिपूर्ण रहा।

जानकारी के अनुसार तेनुघाट पंचायत सहित आसपास के  उलगड्डा, सरहचीया, घरवाटांड में शांति पूर्ण मतदान संपन्न हो गया। बताते चले कि तेनुघाट पंचायत में तीन बूथ क्रमशः 207, 208 और 209 में कुल 3,059 मतदाताओं में से 1,457 मतदाता ने अपने मत का प्रयोग किया।

बूथ संख्या 207 में कुल 1,049 मतदाता में से 503 मतदाता अपने मत का प्रयोग किया। जिसमें 266 पुरुष और 238 महिला मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।

वहीं बुथ संख्या 208 में 984 में से 428 मतदाताओं ने मताधिकार किया, जिसमें 233 पुरुष और 195 महिला ने मत का प्रयोग किया। बूथ संख्या 209 में 1026 मतदाता में 526 मतदाताओं में से 274 पुरुष और 252 महिला मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया।

Oplus_131072

इस तरह उपरोक्त मतदान केंद्रों पर कुल 3059 मतदाताओं में से 1457 मतदाता जिसमें 772 पुरुष और 685 महिला ने अपने मत का प्रयोग किया। वही नए मतदाता, बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता ने भी बढ़-चढ़कर और पूरे उत्साह पूर्वक चुनाव के महा पर्व में अपना योगदान दिया।

यहां नए मतदाताओं में अभिषेक तथागत, सागर कुमार, आयुषी कुमारी, निक्की कुमारी वर्मा, रेखा कुमारी, आयुष कटरियार, निशा कुमारी, श्यामली आनंद, संस्कृति सिन्हा, मिताली कुमारी, काजल कुमारी आदि ने भी मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं ने भी वोट में शामिल रहे। दिव्यांग मतदाता को पुष्प कुछ देकर सम्मानित भी किया गया। सभी बूथों पर मतदान कर्मी तथा पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखा।

 226 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *