एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। मतदाता जागरूकता एवं वोट प्रतिशत बढ़ाने को लेकर 16 नवंबर चन्द्रपुरा सीओ नरेश वर्मा ने एसडीओसीएम कल्याणी वर्कशॉप में कोल कर्मी एवं अधिकारियों को मतदाता जागरूकता को लेकर शपथ दिलाई।
इस अवसर पर सीओ वर्मा ने कहा कि शत प्रतिशत मतदान करने को लेकर घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरूक करे। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए रैली, साइकिल रैली, जागरूकता अभियान व अन्य कार्यक्रम के माध्यम से आमजनों को जागरूक करना है। हर हाल में मतदान प्रतिशत बोकारो जिला में बढ़ाना है।
उन्होंने कहा कि सभी बूथों में बिजली, पानी, शौचालय, चार्जिंग प्वाइंट, रैंप, शेड आदि की सुविधा मुहैया कराना है। अगर किसी बूथ में संसाधन की कमी है तो बीएलओ सूचना दें। सभी बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं के बीच मतदाता पर्ची बांटे और आगामी 20 नवंबर को मतदान केंद्रों में जाकर मतदान की अपील करें। चुनाव कार्य में जुटे अधिकारी व कर्मचारी कोताही ना बरते।
सीसीएल ढोरी क्षेत्र के एसओपी प्रतुल कुमार और पीओ शैलेश प्रसाद ने लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए सभी से मतदान करने और आसपास के रहिवासियों को भी मतदान करने के लिए जागरूक करने की अपील की। कहा कि बेरमो मे मतदान का प्रतिशत बढ़ाना है। डीएवी ढ़ोरी स्कूल के छात्र-छात्राओ ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर यहां नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का संचालन सीएसआर अधिकारी शैलेश कुमार ने किया। मौके पर मैनेजर राजीव कुमार, एसओ (एक्स) यू के पासवान, पीई ए के दास व अखिल उज्जवल, एसओ सिविल मनोज कुमार, इंजीनियर राम लखन कुमार सहित श्रमिक प्रतिनिधि बिनोद बिहारी चौधरी, मोहम्मद कलीमुद्दीन, मोहम्मद कयूम आदि मुख्य रूप से शामिल थे।
39 total views, 39 views today