इको पार्क एवं एसबीआई गांधी मैदान में मतदाता जागरूकता नाटक का मंचन

एस. पी. सक्सेना/पटना (बिहार)। बिहार की राजधानी पटना के इको पार्क एवं एसबीआई गांधी मैदान के समीप 26 मई को लोक पंच की प्रस्तुति मतदाता जागरूकता का मंचन किया गया।

प्रस्तुत नाटक मतदाता जागरूकता को देखने पटना के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक पहुंचे। जिलाधिकारी ने नाटक देखने के बाद लोक पंच टीम की सराहना की एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। दर्शकों ने नाटक का जमकर आनंद लिया और वोट डालने का संकल्प लेकर अपने घर गए।

चर्चित रंगकर्मी मनीष महीवाल निर्देशित नाटक मतदाता जागरूकता में दशकों से अपील की गई कि वे अपने मत का इस्तेमाल जरूर करें। साथ ही किसी बहकावे में ना आए। वोट मेरा हक़ है। वोट मेरा अधिकार है। वोट मेरा कर्तव्य है। वोट डालने से मेरा भविष्य तय होता है। लेकिन, समाज में कुछ मतदाता धीरे-धीरे मतदान प्रक्रिया से दूर होते नजर आ रहे हैं।

ऐसे मतदाताओं को समझाने के लिए कि हमारा सही मतदान कितना महत्वपूर्ण है इस विषय पर सनत कुमार द्वारा लिखित एवं मनीष महिवाल द्वारा निर्देशित नाटक मतदाता जागरूकता का मंचन किया गया।

नाटक के प्रारम्भ में बताया गया कि हम अक्सर देखते हैं कि मतदान के दिन कुछ सिरफिरे खाने-पीने और पिकनिक मनाने में अपना दिन व्यतीत करते हैं। इन सिरफिरों को मतदान से कोई मतलब नहीं रहता। नाटक के माध्यम से इन्हें समझाने, इन्हें बताने की कोशिश की गई है कि हमारा वोट कितना महत्वपूर्ण है।

मतदान के दौरान नेताओं द्वारा कई तरह के प्रलोभन दिए जाते हैं, जिसमें मतदाता उलझ जाते हैं और अपने मत का गलत इस्तेमाल करते हैं। ऐसे को सही रास्ता दिखाने का काम हमारा यह नाटक करता है।

बताया गया कि हमारे समाज के ऐसे नेता जिन्हें अपनी कुर्सी और सत्ता से मतलब है। ऐसे नेता चुनाव आते ही नशा के आदि नशेड़ियों को प्रलोभन देना शुरू कर देते हैं और अपना स्वार्थ साधते हैं। ऐसे कई बिंदुओं पर नाटक के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने की कोशिश की गई। आम जनमानस को समझाने की कोशिश की गई कि लोकतंत्र में हमारा वोट नीव की तरह काम करता है। इसलिए लोकतंत्र के इस यज्ञ में अपने मत की आहुति अवश्य दें।

बताया जाता है कि अबतक इस नाटक का मंचन शहर के पचासों स्थानों सहित शहर से बाहर भी किया गया है। इस प्रस्तुति से उत्साहित पटना के जिलाधिकारी ने लोक पंच के सभी कलाकारों को सम्मानित किया।

प्रस्तुत नाटक मतदाता जागरूकता में कलाकार मनीष महिवाल, रजनीश पांडेय, कृष्णा देव, अभिषेक राज, दीपा दीक्षित, बसुश्री गुप्ता, प्रिया कुमारी, सोनल कुमारी, विवेक ओझा, राम प्रवेश, अरबिंद कुमार आदि ने शानदार अभिनय प्रस्तुत किया।

जबकि, मंच से परे नैपथ्य में कार्ड/फोल्डर अभिजीत चक्रवर्ती, गायिका प्रिया कुमारी, कविता आलोक श्रीवास्तव, वेशभूषा दीपा दीक्षित, संगीत अभिषेक राज, वस्त्र विन्यास रितिका, पूर्वाभ्यास व्यवस्था रजनीश पांडेय, यातायात व्यवस्था रिंकू कुमार, प्रस्तुति नियंत्रक राम प्रवेश, लेखक सनत कुमार तथा निर्देशक मनीष महिवाल शामिल है।

 102 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *