हरिहरक्षेत्र जनजागरण मंच के स्वयंसेवियों ने की कौनहारा घाट की सफाई

मोटर बोट पर बैठ लहराया तिरंगा और गाया दिगम्बर खेले मशाने में होली

प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में सोनपुर नगर पंचायत के नारायणी नदी तटवर्ती नमामि गंगे भारत वंदना घाट में 22 मार्च की सुबह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत हरिहरक्षेत्र जनजागरण मंच सोनपुर के स्वयंसेवियों ने मोटर बोट से तिरंगा लहराते एवं खेले मशाने में होली दिगम्बर खेले मशाने में होली गीत गाते वैशाली जिला के हद में हाजीपुर नगर के कौनहारा घाट पहुंचकर घाटों की सफाई की। भगवान भास्कर के समक्ष उन्हें साक्षी बनाकर सामूहिक रुप से राष्ट्र गान गाया।

इसका उद्देश्य था, मशान होली आयोजन के पूर्व यहां के घाटों की साफ सफाई करना। जैसे ही मंच के सदस्यों से भरा मोटर बोट सोनपुर से कौनहारा घाट पर पहुंचा, वहां उपस्थित बिनोद सिंह यादव, बाबा राम एकबाल स्वामी, संत चरणामृत महाकाल, पुजारी चन्देश्वर पासवान, त्रिलोकी राय आदि ने भारत माता का जयकारा लगाकर आयोजन में सहयोग करने आए अतिथियों का स्वागत किया।

बताया जाता है कि नौका से कौनहारा घाट उतरते ही बिनोद सिंह यादव ने जनजागरण मंच के स्वयंसेवकों व कार्यकर्ताओं को कार्य स्थल के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस मौके पर हरिहरक्षेत्र जनजागरण मंच के सदस्यों ने अपने साथ लाए झाड़ू् एवं कचरा उठाने वाले पात्र से घाट स्थित आयोजन स्थल की साफ सफाई की।

विदित हो कि 23 मार्च की संध्या 4 बजे से उत्तर बिहार के इस सबसे बड़े श्मशान घाट पर मशान होली का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में राज्य एवं देश के छप्पन जगहों का प्रसिद्ध मिठाई प्रसाद के रूप में व्यवस्था की गई है। होली गाने के लिए वृन्दावन की टीम आ रही है। किन्नरों की संयोजिका डॉ रेशमा भी अपनी मंडली के साथ होली उत्सव मनाने आ रही हैं। हास्य कविता पाठ भी प्रस्तावित है।

बिहार, झारखंड एवं नेपाल के कई औघड़ महाराज भी मशान होली खेलने यहां आ रहे हैं।इस आयोजन में शंकराचार्य स्वामी अन्तानंद सरस्वती तथा इस्कॉन के चेयरमैन संत कृष्ण कृपा दास भी आ रहे हैं।

कौनहारा घाट के प्रबुद्ध जनों के आग्रह पर हरिहरक्षेत्र जनजागरण मंच ने भारत वंदना घाट पर प्रतिदिन होने वाले लोकप्रिय कार्यक्रम भारत वंदना जिसके तहत सदानीरा नारायणी के तट पर खड़े होकर भगवान भास्कर की निगरानी में अपने देश का राष्ट्रगान गाया जाता है की प्रस्तुति भी दी तथा यहां के रहिवासियों से भी वचन लिया गया कि प्रत्येक सुबह यहां भी कार्यक्रम संपन्न किया जाएगा।

इस स्वच्छता अभियान में मंच के संरक्षक डॉ अनिल कुमार सिंह, कृष्ण कांत सिंह, अध्यक्ष सतीश कुमार प्रसाद साह, महासचिव अमरनाथ तिवारी, अनिल कुमार सिंह, दयाशंकर सिंह, राजाराम सहनी, नवीन कुमार, विवेक कुमार सिंह, गोपाल ठाकुर, केशवजी, आलोक कुमार, उत्तम राज, विशेष राज आदि शामिल थे।

 85 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *