नरभेराम पावर एण्ड स्टील की जन सुनवाई को ग्रामीणों का समर्थन

पियूष पांडेय/बड़बिल (उड़ीसा)। उड़ीसा के केंदुझर जिला के हद में बड़बील प्रखंड के जोड़ा खनिज अंचल टोंटो में 24 मई को जन सुनवाई का आयोजन किया गया। जन सुनवाई में बड़ी संख्या में ग्रामीण रहिवासियों ने भाग लिया।

जानकारी के अनुसार बड़बील में स्थित नरभेराम पावर एण्ड स्टील प्राइवेट लिमिटेड खनन लीज धारक कम्पनी द्वारा 2×1.2 एमटीपीए लौह अयस्क पिलेट संयंत्र और 5×6500 एनएम घन/घंटा प्रोड्यूसर गैस संयंत्र स्थापना हेतु प्रस्तावित परिवेश मंजूरी के लिए 24 मई को टोन्टो ग्राम में जन सुनवाई का आयोजन किया गया।

ओड़िशा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा आयोजित जन सुनवाई में अतिरिक्त जिलापाल यदुमनी मोहला, क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अधिकारी प्रशान्त कुमार कर, बड़बिल तहसीलदार अलोक कुमार पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आईपीएस) अमृतपाल सिंह, कम्पनी के उपाध्यक्ष सदानंद राणा, वीपी प्लानिंग स्मृति रंजन दास, एनडी राव आदि मौजूद थे।

बहु प्रतीक्षित जन सुनवाई में जोड़ा प्रखंड के पांच ग्राम पंचायत भद्रा साही, सेरेंडा, बोलानी, कारा खेंदरा और रोइडा के सरपंच सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण रहिवासी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए सुनवाई में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ, बिजली, स्थानीय रहिवासियों को समुचित रोजगार, स्वच्छ जल जैसे मौलिक मांगों पर सशर्त समर्थन किया। उक्त जन सुनवाई में कुल 96 प्रभावितों द्वारा अपने मत रखने के क्रम में 93 रहिवासियों ने नए संयंत्र स्थापना के पक्ष में विचार रखे।

लगातार दो घंटे तक चलने वाली सुनवाई के अन्त में कम्पनी के योजना उपाध्यक्ष स्मृति रंजन दास ने जनसाधरण को मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। जिससे ग्रामीण रहिवासी काफी उत्साहित दिखे।

 149 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *