ग्रामीणों ने किया विद्युत ट्रांसफार्मर का उद्घघाटन

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में तेनुघाट से सटे साड़म पश्चिमी पंचायत अंतर्गत महावीर जैन के घर के समीप मुख्य सड़क किनारे लगे 200 केवीए विद्युत ट्रांसफार्मर का उद्घघाटन 22 नवंबर को स्वयं ग्रामीणों ने किया।

जानकारी के अनुसार बीते 15 दिनों पहले एक अज्ञात वाहन ने ठोकर मारकर उक्त ट्रांसफार्मर (Transformer) को क्षतिग्रस्त कर दिया था। जिससे आसपास की विद्युत व्यवस्था गुल हो गई थी। इस वजह से ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही थी।

फलस्वरूप लगभग 15 दिनों तक ग्रामीण अंधेरे में रहे। क्षतिग्रस्त हुए विद्युत ट्रांसफार्मर की मरम्मती अथवा नए ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारियों के यहां कई बार दरवाजे खटखटाये, परन्तु उन्हें विद्युत समस्या से निजात नही मिल सका। थक-हारकर ग्रामीणों ने अपने निजी स्तर से 200 केवीए का नया विद्युत ट्रांसफार्मर की व्यवस्था कर लोगों को अंधेरे से निजात दिलाया।

मजेदार बात यह है कि विद्युत ट्रांसफार्मर का उद्घघाटन भी ग्रामीणों ने स्वयं किया। इस संबंध में समाजसेवी पंकज जैन ने कहा कि अगर मन की इच्छा शक्ति मजबूत और कुछ कर गुजरने का इरादा हो तो कोई भी काम मुश्किल नही होता है।

उन्होंने कहा कि हमलोगों ने विद्युत व्यवस्था बहाल करने के लिए कई जगह दरवाजे खटखटाये, परन्तु किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। तब हम सभी ग्रामीणों ने अपने मजबूत इरादे के साथ निजी मद से नए विद्युत ट्रांसफार्मर की व्यवस्था करते हुए फिर से विद्युत व्यवस्था को बहाल किया।

इस मौके पर समाजसेवी अरुण डे, दिलीप डे, पंकज जैन, बलराम पासवान, राजेश भंडारी, डिम्पल जैन, अशोक प्रसाद आदि मौजूद थे।

 407 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *