मलेरिया व् फाईलेरिया से मुक्ति को लेकर ग्राम गोष्ठी आयोजित

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीएचसी पेटरवार के अधीनस्थ अंगवाली उत्तरी स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र अंगवाली में 12 जनवरी को मलेरिया व् फाईलेरिया से मुक्ति को लेकर ग्राम गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में उपस्थित ग्रामीण रहिवासियों को मलेरिया व् फाईलेरिया से बचाव के उपाय बताया गया।

पदस्थापित एमपीडब्ल्यू दिनेश कुमार के नेतृत्व में अंगवाली उत्तरी पंचायत के आंगनवाड़ी केंद्र घांसीटोला (कालीमंदिर चौक) परिसर में मलेरिया व फाइलेरिया वेक्टर जनित रोगों से मुक्ति के लिए ग्राम गोष्ठी का आयोजन किया गया। उपस्थित मुहल्ले वालों को बताया गया कि मलेरिया एवं फाइलेरिया वेक्टर जनित रोगों के चंगुल में न फंसे।

इसलिए हमे सावधान रहना आवश्यक है। बताया गया कि स्वच्छ पानी का ही इस्तेमाल करें। घरों तथा आसपास के क्षेत्रों की सफाई करते रहें। रात को सोने वक्त मच्छरदानी का उपयोग अवश्य करें। इस दौरान तंबाकू सेवन के विरुद्ध भी चर्चा की गयी। उपस्थित समूह ने तंबाकू उत्पाद का सेवन न करने तथा दूसरों को भी छोड़ने के लिए प्रेरित करने का शपथ लिया।

मौके पर सीएचओ शीला कुमारी, आंगनवाड़ी सेविका संजू देवी, सहिया उषा देवी, संजय कपरदार, डगेश्वरी देवी, अनुपमा देवी, शम्मा परवीन, कावेरी देवी आदि दर्जनों ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।

 80 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *