धूमधाम पूर्वक विजयादशमी पर्व संपन्न

दर्जनों पूजा पंडालो में लगी रही श्रद्धालुओं की अनियंत्रित भीड़

विधि व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस प्रशासन के छक्के छूटे

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। लोक आस्था का पर्व तथा असत्य पर सत्य की विजय का महापर्व विजयादशमी पुरे देश में मनायी गयी। वहीं खासतौर पर झारखंड में श्रद्धालुओं द्वारा इस पर्व को खास तबज्जो शतको से दिया जाता रहा है। जिसके कारण राज्य के सभी जिलों में हजारों पूजा पंडालो में माता जगत जननी, शक्ति स्वरूपा देवी दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जाती है।

विजयादशमी के अवसर पर बोकारो जिला के हद में चास, चंदनकियारी, चंद्रपुरा, नावाडीह, बेरमो, गोमियां, पेटरवार, जरिडीह तथा कसमार प्रखंड क्षेत्र में सैकड़ो पूजा पंडाल में देवी दुर्गा सहित विभिन्न देवी देवताओं की प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धालुओं द्वारा भक्ति भाव से पूजा अर्चना किया गया।

जानकारी के अनुसार चास प्रखंड के चास, सोलागडीह, पुपुनकी, राधानगर, भोजपुर कॉलोनी, रामनगर, कुंवर सिंह कॉलोनी, गुजरात कॉलोनी, चंद्रपुरा प्रखंड के स्टेशन मार्ग, पश्चिम पल्ली, झरनाडीह, तेलो, भंडारीदह, तारमी, राजाबेड़ा, नावाडीह प्रखंड के नावाडीह बाजार, चिरूडीह, मुंगो, गूंजरडीह, भेंड्रा, चपरी, साढ़ूबेड़ा, पलामू, नारायणपुर, कंजकिरो आदि स्थलों में नौ दुर्गा की श्रद्धा और भक्ति के साथ पूजा अर्चना की गयी।

वहीं कसमार प्रखंड के कसमार, बगियारी, मधुकरपुर, बगदा, दांतू, पेटरवार प्रखंड के पेटरवार खत्री टोला, थाना के समीप, उलगड्डा, चलकरी, चांपी, जरिडीह प्रखंड के जैनामोड़, तूपकाडीह, तांतरी, पिछरी, बेरमो प्रखंड के सेन्ट्रल कॉलोनी, मकोली, कारिपानी, कल्याणी, फुसरो, ढोरी स्टॉफ क्वाटर, करगली बाजार, सुभाषनगर, अनुग्रहनगर, रामनगर, करगली गेट, आदि।

बेरमो स्टेशन, गांधीनगर, संडे बाजार, कुरपनिया, जरिडीह बाजार, जारंगडीह, कथारा मोड़, बोकारो थर्मल पंच मंदिर, स्टेट बैंक, स्टेशन क्लब, अरमो, तथा गोमियां प्रखंड के हजारी मोड़ पटवा वस्ती, स्वांग, गोमियां वस्ती, आईएल, साड़म, देवीपुर, तुलबुल, ललपनिया, बांध कॉलोनी आदि जगहों पर पूजा पंडालो में प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धालुओं द्वारा भक्तिभाव से पूजा अर्चना की गयी।

इस अवसर पर खासकर आईएल, स्वांग, बोकारो थर्मल, साड़म, कथारा चार नंबर, कथारा मोड़, जारंगडीह, ढोरी स्टॉफ क्वाटर, फुसरो बैंक मोड़, सेक्टर नाइन, चास स्थित पूजा पंडालो तथा मेला में बीते 23 एवं 24 अक्टूबर को नवमी पूजा तथा दशमी पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गयी।

सड़को पर कई किलोमीटर दोपहिया तथा चार पहिया वाहनों की घंटो तक लंबी कतार जाम के कारण फंसे रहे। भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस प्रशासन के छक्के छूट गये। ऐसा लग रहा था कि पुरा शहर तथा ग्रामीण हलका सड़को पर तथा पूजा पंडाल के अलावा पंडालो के समीप अस्थायी मेले में समाने को आतुर है।

पूजा के अवसर पर इतना अपार भीड़ उपरोक्त स्थलों में शायद पहली बार देखा गया है। इस अवसर पर हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई सभी धर्मों के माननेवाले पूजा पंडालो तथा मेले में देखे गये, जो देश की एकता और अखंडता का प्रतीक था। सभी ने मेले में जमकर खरीददारी की तथा मिष्ठान, चाट, पकौड़ा, इडली, ढोसा, चाउमीन, पास्ता, आइसक्रीम, कुल्फी, चाय, कॉफी, समोसा का स्वाद लिया।

 105 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *