केन्द्रीय बजट के विरोध में सीपीआई, सीपीएम का जोरदार प्रदर्शन

प्रहरी संवाददाता/बड़बिल (क्योँझर)। केंदुझर जिला के बड़बिल तहसील कार्यालय के समक्ष सीपीआई और सीपीएम नेताओं ने 13 फरवरी को केन्द्रीय बजट के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। नेतृत्व सीपीआई राज्य कार्यकारिणी सदस्य महेश्वर साहू कर रहे थे।

आयोजित विरोध प्रदर्शन में जिला सह सचिव कपिल प्रसाद मोहंती, कांहुचरण सामल, मो. बदरू जमा, खिरोधर महतो, सीपीएम जिला सचिव इंद्रमणी बेहेरा, रामचंद्र नायक, तृप्ति रंजन पटनायक मौजूद थे।
विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम के अवसर पर महेश्वर साहू ने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा बजट आम जन, कृषक और श्रमिक विरोधी है।

यह बजट देश के पूंजीपति वर्ग के हितों को ध्यान में रखकर पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि पेश बजट में स्वास्थ्य, शिक्षा, मनरेगा योजना सहित अति आवश्यक विभाग को कम आंका गया है।

इसके अतिरिक्त बड़बिल बांसपानी रेल संयोगीकरण रेल बजट में स्थान नहीं पाना दुर्भाग्यपूर्ण है। पेट्रोल, डीजल, और रसोई गैस समेत नित्य उपयोग में आने वाले वस्तुओं के मूल्यों में निरन्तर रिकॉर्ड वृद्धि में ह्रास के लिए बजट में कोई जगह नहीं है।

प्रदर्शन के दौरान कहा गया कि केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा जारी केन्द्रीय बजट एक ओर जहां जनसाधारण की अनदेखी वाली बजट साबित हुई है। वहीं अमरीकी संस्था हाइडेनबर्ग द्वारा अदानी ग्रुप की आर्थिक अनियमितता एवं शेयर बाजार में धोखाधड़ी के विरुद्ध सीपीआई और सीपीएम विरोध प्रदर्शन करते हुए अनियमितता की जेपीसी से जांच के लिए तहसीलदार आलोक कुमार पटेल के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन में कहा गया कि देश के करोड़ों लोगों की खून पसीने की कमाई वाले धन एलआईसी, एसबीआई एवं अन्य सरकारी बैंक राशि को केन्द्र सरकार द्वारा दवाब बना कर उक्त सभी संस्थाओं के रूपए अदानी ग्रुप में निवेश पर रोक की मांग करती है।

 118 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *