डीएवी एवं इस्को विधालय के बच्चों द्वारा निकाली गई सतर्कता रैली

देश की रक्षा के लिए नौनीहालों को आगे आना होगा-डॉ मनोज कुमार

सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। सेल गुवा प्रबंधन के तत्वधान में मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी के मार्गदर्शन में 2 नवंबर को सतर्कता जागरूकता रैली निकाला गया। रैली में डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा एवं इस्को मध्य विधालय के बच्चों द्वारा संयुक्त रूप से निकाली गई। रैली की अगुवाई सेल के पदाधिकारियों, स्कूलो के शिक्षको एवं प्राचार्य कर रहे थे।

इस अवसर पर सर्तकता जागरूकता के प्रति बच्चों ने क्षेत्र के रहिवासियों को नारेबाजी कर सचेत किया। रैली गुवा मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय से रेलवे मार्केट, बाजार व आवासीय कॉलोनी कच्छी धौड़ा होते हुए गुवा किटनेश पार्क में सभा में परिवर्तित हो गई।

इस अवसर पर महाप्रबंधक एस पी दास (General manager SP Das) एवं महाप्रबंधक स्मृति रंजन स्वाईन ने बच्चों के माध्यम से रहिवासियों से ईमानदार एवं कर्तव्यनिष्ठ बन सशक्त राष्ट्र के निर्माण की अपील की। कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे सतर्कता जागरूकता पदाधिकारी सह सहायक महाप्रबंधक पंकज दास ने कहा कि आज के समय में भ्रष्टाचार एक बड़ी समस्या बन चुका है।

यह राष्ट्र के तरक्की में बाधक है। उन्होंने कहा कि भारत को विकसित देश बनाने हेतु भ्रष्टाचार रुपी इस दानव का खात्मा करना बहुत आवश्यक है।

इस अवसर पर डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा (DAV Public School Gua) के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने कहा कि वर्तमान परिवेश में देश की रक्षा के लिए देश के नौनीहालो को आगे आना होगा।

रैली मे सेल के कार्मिक विभाग के उप महाप्रबंधक नरेन्द्र कुमार झा, महाप्रबंधक आर के बँगा, एस पी दास, स्मृति रंजन स्वाईन, राकेश नन्दकुलियार, पंकज दास, प्राचार्य डॉ मनोज कुमार, प्रधानाध्यापिका किरण सिन्हा, शिक्षक बीसी दास, एस के पांडेय, नीलम सहाय, कुमार कश्यप व अन्य कई उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि उक्त अवसर पर उत्साहित बच्चों ने एक सशक्त भारत एवं भ्रष्टाचार रहित देश की नींव रखी जाने के प्रति प्रतिबद्धता जताई।

 153 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *