एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो स्टील लिमिटेड (बीएसएल) में 2 नवंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम में साथ सतर्कता जागरूकता सप्ताह का समापन किया गया।
ज्ञात हो कि, बीते 28 अक्टूबर से सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि की थीम पर मनाये जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह का समापन समारोह मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के मुख्य प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी के साथ अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं एवं अतिरिक्त प्रभार सामग्री प्रबंधन) चितरंजन महापात्रा, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी, मुख्य महाप्रबंधक (सतर्कता) तथा एसीवीओ ज्ञानेश झा, विभिन्न विभागों के मुख्य महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष, अन्य वरीय अधिकारी एवं पुरस्कार विजेता उपस्थित थे।
इस अवसर पर समापन कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात डीएवी इस्पात विद्यालय सेक्टर 8 बी की छात्राओं द्वारा नृत्य प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया गया। इसके बाद सतर्कता जागरूकता सप्ताह की थीम पर अंतर विद्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता के हिन्दी व अंग्रेजी श्रेणियों के प्रथम पुरस्कार विजेताओं द्वारा व्याख्यान प्रस्तुत किया गया।
इसके अलावा बोकारो संगीत कला अकादमी द्वारा सत्यनिष्ठा की संस्कृति पर स्किट का प्रस्तुतिकरण किया गया। मुख्य महाप्रबंधक (सतर्कता) एवं एसीवीओ ज्ञानेश झा ने आगत अतिथियों का स्वागत किया तथा सतर्कता सप्ताह के दौरान आयोजित किये गए विभिन्न कार्यक्रमों के संबंध में जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने सतर्कता जागरूकता के सफल आयोजन के लिए सतर्कता विभाग की सराहना की। उन्होंने कहा कि सभी स्टेक होल्डर्स और जन सामान्य को इस अभियान से जोड़कर ही भ्रष्टाचार मुक्त भारत की परिकल्पना और राष्ट्र की समृद्धि को साकार किया जा सकता है।
कार्यक्रम में अतिथियों ने विभिन्न श्रेणियों यथा भाषण, ड्राइंग, निबंध, पोस्टर, कविता और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्यों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन वरीय प्रबंधक (सतर्कता) चित्रा पराशर द्वारा किया गया।
54 total views, 1 views today