राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। सतर्कता जागरूकता सप्ताह का समापन 4 नवंबर को बोकारो थर्मल प्लांट के तकनीकी भवन सम्मेलन कक्ष में पुरस्कार वितरण के साथ किया गया। डीवीसी की ओर से बीते 28 अक्टूबर से 4 नवंबर तक सत्य निष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि विषय पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया गया। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम में डीवीसी बोकारो थर्मल के अधिकारियों, कर्मचारियों तथा आसपास के विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रधान आनंद मोहन प्रसाद ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम में वरिष्ठ महाप्रबंधक (एफजीडी) एसएन प्रसाद, महाप्रबंधक (ओ एम एम) सुदीप्तो भट्टाचार्या तथा उप महाप्रबंधक शोभित धारा सहित अजय केस, राजीव सिल, सौमेन मंडल, अखिलेश सिंह, एसपी महापात्रा, बी.जी. होलकर एवं डॉक्टर संगीता देवी उपस्थित थे। कार्यक्रम में स्वागत भाषण प्रबंधक (सतर्कता) मो. तारिक सईद द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन दीनानाथ शर्मा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान निर्णायक मंडली ने अपने उदगार शब्दों से सभागार को बहुत सी बिंदुओं पर ध्यान आकर्षित किया तथा धन्यवाद ज्ञापन उप महा प्रबंधक (प्रशासन) बी.जी. होलकर ने किया। यहां मुख्य महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रधान आनंद मोहन प्रसाद की अनुमति से कार्यक्रम का समापन घोषित किया गया।
29 total views, 29 views today