केबी कॉलेज में कुलपति ने महिला छात्रावास का किया उद्घघाटन

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के अंगीभूत इकाई बोकारो जिला के हद में जारंगडीह स्थित केबी कॉलेज बेरमो में 8 फरवरी को छात्रावास का उद्घघाटन किया गया।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (युजीसी) द्वारा वित्त प्रदत्त एक करोड़ रुपये की लागत से बना नवनिर्मित अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति महिला छात्रावास भवन का उद्घघाटन मुख्य अतिथि विबीएमवि के कुलपति डॉ शुकदेव भोई, उनकी धर्म पत्नी मनोरमा दास, चास कॉलेज के प्राचार्य डॉ ओपी सिन्हा, तेनुघाट कॉलेज के प्राचार्य सुदामा तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस अवसर पर मुख्य व विशिष्ट अतिथियों के पहुंचने पर कॉलेज जियोलॉजी भवन सभागार में कॉलेज के प्राचार्य डॉ केपी सिन्हा व अन्य प्रोफ़ेसरो, कर्मचारियों व छात्राओं द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

इसके उपरांत प्राचार्य डॉ केपी सिन्हा द्वारा कुलपति के समक्ष क्रमशः गणित, कॉमर्स, बॉटनी, एंथ्रोपोलॉजी आदि विषयों में शिक्षकों की कमी को दूर करने सहित कई समस्याओं व वरीय शिक्षक प्रो. एलएन राय द्वारा सातवें वेतनमान की सुविधा एवं विश्विद्यालय के अन्य कॉलेजों के समान आवास भाड़ा आदि समस्याओं को दूर करवाने का आग्रह किया गया।

मौके पर उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कुलपति शुकदेव भोई ने कहा कि कॉलेज के सभी प्रोफेसर, रीडर, कर्मचारी व क्षेत्र के जनप्रतिनिधि मिलकर कॉलेज को आगे बढ़ाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि जात-पात, ऊंच-नीच का भेदभाव ईश्वर के द्वारा नहीं बल्कि अपनी स्वार्थ की पूर्ति के लिए मनुष्य द्वारा बनाया गया है।

हम सभी ईश्वर के संतान हैं। सभी को देश उत्थान के लिए आगे बढ़ कर कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने कॉलेज में एसी/एसटी महिला छात्रावास में किसी एक विशेष जाति ही नहीं बल्कि, दूर-दराज से आने वाले सभी जाति, धर्म के छात्राओं को रहने, ठहरने की सुविधा उपलब्ध कराने का कॉलेज प्रबंधन को निर्देश दिया।

उन्होंने यहां शिक्षकों की कमी एवं शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के बीच व्याप्त समस्याओं पर एक सूचि तैयार कर विश्वविद्यालय प्रबंधन को सुपुर्द करने का निर्देश दिया, ताकि समस्या समाधान करने का प्रयास किया जाय। उन्होंने अंत में समारोह को बेहतर तरीके से सफल व संपन्न कराने के लिए कॉलेज प्रबंधन को साधुवाद दी।

चास कॉलेज के प्राचार्य डॉ ओपी सिंह सहित कई वक्ताओं ने भी समारोह में अपने विचार व्यक्त किए। मौके पर प्रो. एल एन राय, प्रो. गोपाल प्रजापति, डॉ वासुदेव प्रजापति, डॉ व्यास कुमार, डॉ प्रभाकर कुमार, प्रो. राजू कुमार बड़ाईक, प्रो. पीपी कुशवाहा, एनएसएस के प्रो. अमित कुमार रवि, डॉ अलीशा वंदना लकड़ा, आदि।

प्रो. साजन भारती, डॉ नीला पूर्णिमा तिर्की, प्रो. मधुरा केरकेट्टा, डॉ अरुण कुमार राय महतो, प्रो. मनोहर मांझी के अलावा विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के बड़ा बाबू रविंद्र कुमार दास, दुर्गा प्रसाद पासवान, सदन राम, विक्रम सिंह, रवि प्रकाश यादवेंदु, सीएस मिश्रा, आदि।

एससी झा, मोहम्मद साजिद, दीपक कुमार, पुरुषोत्तम चौधरी, बलेसर, भगन, कलावती देवी, सुसारी देवी, सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। यहां स्थानीय पुरोहित पंडित लोकेश शास्त्री द्वारा उद्घाटन संबंधी पूजन कार्यक्रम किया गया।

 113 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *