चेहल्लुम पर कर्बला मैदान में विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। इस्लाम धर्मावलंबीयों का पवित्र दिन चेहल्लुम के अवसर पर 18 सितंबर की संध्या बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में पेटरवार प्रखंड के खेतको स्थित कर्बला मैदान में विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में उपस्थित प्रतिभागियों ने एक से एक बढ़कर करतब प्रस्तुत किया। वहीं इस अवसर पर सद्भावना मेले का भी आयोजन किया गया।

झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) तथा रैयत विस्थापित मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस खेल प्रतियोगिता के अवसर पर उपस्थित खिलाड़ियों ने एक से बढ़कर एक लाठी खेल, फरसा खेल, भाला खेल, कटार खेल, तलवार बाजी के अलावा अचंभित कर देने वाले बंद आंखों से खिलाड़ियों के शरीर पर ईंट रखकर कटार द्वारा हमला कर तोड़े जाने तथा जलती आग की ज्वाला को शरीर पर लपेटने का करतब मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा।

इस अवसर पर प्रतियोगिता के मुख्य आयोजनकर्ता झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता तथा रैयत विस्थापित मोर्चा के जारंगडीह शाखा अध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम अंसारी ने कहा कि चेहल्लुम के अवसर पर इस प्रकार के खेल से आपसी भाई चारगी और एकता का संदेश मिलता है। कार्यक्रम के सफल संचालन में आसिफ अंसारी व इमरान अंसारी ने बेहतरीन ढंग से प्रस्तुति देकर अंत तम रोमांच बनाये रखा।

मौके पर सीसीएल कथारा क्षेत्र के अपर महाप्रबंधक तथा स्वांग गोविंदपुर के परियोजना पदाधिकारी डीके गुप्ता, जारंगडीह पीओ परमानंद गुइन, खेतको पंचायत की मुखिया अनवरी खातून, पूर्व मुखिया मोहम्मद शब्बीर अंसारी, पलिहारी गुरुडीह की मुखिया सपना कुमारी, रूबी कुमारी, भाकपा नेता आफताब आलम खान, आदि।

निजाम अंसारी, जिला परिषद सदस्य अशोक मुर्मू, कथारा पंचायत के पूर्व मुखिया मुस्ताक अंसारी, पेटरवार थाना के पुलिस अवर निरीक्षक गुलशन कुमार, खेतको के पूर्व सदर मो. तनवीर अंसारी, रैयत विस्थापित मोर्चा जारंगडीह शाखा सचिव फीनीराम मुर्मू के अलावा आयोजन समिति के गुलाम मुस्तफा, मो. इमरान, मो. आसिफ, मो. जब्बर, शाने रजा, मो. परवेज, मो. सलीम, कपिल नायक, दुलारचंद नायक, गुलाम ख्वाजा, सनाउल्लाह अंसारी, फकीर मोहम्मद आदि उपस्थित थे।

खेल प्रतियोगिता को देखने के लिए आसपास व् दूर दराज के दर्जनों गांवों के हजारों रहिवासी उपस्थित होकर रोमांच भरे खेल का आनंद उठाया। जबकि प्रतियोगिता में खेतको ऊपर टोला, सद्दाम मोहल्ला, दरगाह मोहल्ला तथा पारटांड की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले चारों टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

इससे पूर्व चेहल्लुम का ताजिया जुलूस रंग-बिरंगे डिजाइनो से सजाकर कर्बला मैदान पहुंचा। यहां आगंतुकों को माला पहनाकर तथा गुलदस्ता देकर झामुमो नेताओं एवं वरिष्ठ मोर्चा के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। प्रतियोगिता में बेहतर खेल प्रदर्शन प्रस्तुत करने वाले प्रतिभागियों को उपस्थित अतिथियों द्वारा नगद राशि देकर सम्मानित किया गया।

 200 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *