जीआरपी के स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम

अंजुमन इस्लाम स्कूल और फोर्ट के छात्रों ने लिया हिस्सा

मुश्ताक खान/मुंबई। गुरुवार को लोहमार्ग पुलिस आयुक्त द्वारा सीएसएमटी लोकल लाइन, मेन लाइन के मिलन हॉल परिसर जीआरपी के स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सीएसएमटी रेलवे थाना क्षेत्र में पुलिस स्टेशन के सामने तमीज मुल्ला और 25 पुलिस कांस्टेबलों की टीम द्वारा कार्रवाई की गई।

सीएसएमटी रेलवे पुलिस स्टेशन (CSMT Railway Police Stations Area) के सामने अंजुमन इस्लाम स्कूल, फोर्ट के छात्रों की एक बैंड बाजा टीम के साथ मेन लाइन व लोकल लाइन के पास जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें रेल यात्रियों को मेगाफोन के जरिए सावधानियों के बारे में बताया गया। ताकि ट्रेन से यात्रा करते समय यात्रियों खुद का बचाव कर सकें।

इस मौके पर अंजुमन इस्लाम स्कूल के छात्रों ने मिलन हॉल क्षेत्र में एक बैंड का आयोजन किया जिसमें कुल 45 छात्रों ने हिस्सा लिया। उसके बाद थाने के सामने क्षेत्र में सभी छात्रों व शिक्षकों को थाने में हथियार व गोला बारूद के इस्तेमाल की जानकारी दी गई।

हथियारों की जानकारी देते हुए गुलाबराव काटे ने छात्रों के विभिन्न सवालों के जवाब भी दिए। साथ ही छात्राओं को थाने की कार्यप्रणाली की जानकारी दी गई। रेल यात्रियों ने कार्यक्रम को लेकर पुलिस की सराहना की है।

इस अवसर पर मुंबई लोहमार्ग पुलिस आयुक्त डॉ. रवींद्र शिसवे, वरिष्ठ पोलीस निरीक्षक विजय तायडे, पुलिस उप निरीक्षक तमिज मुल्ला, सहायक पुलिस उप निरीक्षक मंगेश सालवी, अनिल मगरे, प्रवीण कड आदि प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।

 99 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *