एक माह के भीतर वैशाली एसपी का तबादला

गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। बीते फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में वैशाली के नए आरक्षी अधीक्षक कार्तीकेय शर्मा ने जिले के आरक्षी अधीक्षक (एसपी) के रूप में अपना योगदान दिया था। मात्र एक माह में हीं शर्मा का वैशाली से तबादला कर दिया गया। इनके स्थान पर हर किशोर राय को वैशाली का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। यह जिलेभर में चर्चा का विषय बना है।

ज्ञात हो कि, इस एक माह के अपने कार्यकाल के दौरान एसपी शर्मा ने अपनी कार्य कुशलता से जिले के अपराधियों में खौफ पैदा कर दिया था। इनके कार्यकाल के दौरान करीब 300 से अधिक विभिन्न कांडो के वारंटी अपराधी गिरफ्तार कर जेल भेज दिए गए। अवैध दारू के धंधेबाजो और मादक पदार्थ के तस्करो में काफी खौफ व्याप्त था।

कार्यभार ग्रहण करने के साथ हीं बीते फरवरी माह में अवैध दारू, चरस और गांजा आदि काफी मात्रा में मादक पदार्थ पकड़ा गया। लेकिन 6 मार्च को अचानक लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार सरकार ने राज्य के आठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया, जिसकी अधिसूचना भी सरकार ने जारी कर दी।

बिहार सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार सहायक पुलिस महानिरीक्षक (प्रशिक्षण) हर किशोर राय को वैशाली का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। वैशाली में एसपी के पद पर तैनात कार्तिकेय के. शर्मा को यहां से हटाकर बिहार सशस्त्र पुलिस में अपर पुलिस महानिरीक्षक बना दिया गया है। इनके पास अतिरिक्त प्रभार के रूप में सहायक पुलिस महानिरीक्षक (प्रशिक्षण) का भी प्रभार रहेगा।

आरक्षी अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा के स्थानांतरण से वैशाली जिले के अमन पसंद रहिवासियों में चर्चा का विषय बना हुआ है। रहिवासियों का कहना है कि बहुत दिनों बाद जिले में कानून व्यवस्था में सुधार देखा जाने लगा था। अपराधियों के साथ-साथ कनीय पुलिस अधिकारियों में भी कार्तिकेय शर्मा का भय बना हुआ था। एक ईमानदार पुलिस अफसर के तबादले से जनता में निराशा है।

 328 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *