वैशाली पुलिस ने नशाखुरानी गिरोह के महिला सदस्य सहित चार को किया गिरफ्तार

गिरफ्तार गिरोह का सरगना सहित उसकी मां एवं प्रेमिका भी शामिल

अवध किशोर शर्मा/सोनपुर (सारण)। वैशाली पुलिस ने अंतरजिला नशाखुरानी गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिसमें सरगना प्रमुख उसका भाई, मां एवं प्रेमिका शामिल हैं। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से नशीला पदार्थ, चोरी की मोबाइल, आधार कार्ड आदि भी बरामद किए हैं।

जानकारी के अनुसार वैशाली जिले में बढ़ती घटनाओं को मद्देनजर नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए जिला पुलिस अधीक्षक मनीष द्वारा गठित टीम ने इस मामले का उदभेदन किया।

पुलिस ने संदेह के आधार पर वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर रेलवे स्टेशन के पास से मुजफ्फरपुर जिले के 30 वर्षीय मो. जाहिद उर्फ अफरोज को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी के पास से नशीला टैबलेट एवं एक स्मार्टफोन भी जब्त किया। उसी की निशानदेही पर अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई।

वैशाली एसपी मनीष ने अपने कार्यालय कक्ष में 25 मार्च को आहूत प्रेस कांफेंस में उपरोक्त जानकारी दी। एसपी द्वारा गठित इस टीम ने तकनिकी एवं मानवीय सूचना के आधार पर बीते 24 मार्च को ही स्टेशन के पास से संदेह के आधार पर आरोपी मो. जाहिद उर्फ अफरोज की गिरफ्तारी की थी।

पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी की पहचान मुजफ्फरपुर जिला के हद में कुढ़नी थाना के फकुली ओपी निवासी मो. फिरोज के पुत्र के रुप में हुई। जब पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ की तो नशाखुरानी के इस बड़े रैकेट का खुलासा हुआ।

अफरोज की निशानदेही पर उसकी मां, भाई एवं प्रेमिका के पास से पुलिस ने कुल आठ स्मार्टफोन तथा नगर थाना कांड क्रमांक-147/23 के अशोक सिंह का आधार कार्ड बरामद किया।

पुलिस के अनुसार अफरोज का संगठित गिरोह है, जो पर्व एवं त्योहार के अवसर पर काफी सक्रिय हो जाता है। इसी गिरोह के मो. नौशाद, पे०-अब्दुल सलाम, सा०-गौसीखान, थाना-कुढनी (फकुली ओपी), जिला- मुजफ्फरपुर है, आदि।

जो हाजीपुर औद्योगिक क्षेत्र थाना कांड क्रमांक-13/21, दिनांक- 11.01.21, धारा-394/302 /201 /411 भादवि में नशा का ओभर डोज खिलाने के मामले में अभी मंडल कारा हाजीपुर में काराधीन है। इस गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार इसकी गिरफ्तारी से निम्नांकित कांडों का उद्भेदन हुआ है, जिसमें वैशाली (बेलसर ओपी) थाना कांड क्रमांक-222/22, 14.06.22 धारा-461 / 379 भादवि, हाजीपुर सदर थाना कांड क्रमांक-105/22, 15.02.2022 धारा-379, 328/34 भादवि, सदर थाना कांड क्रमांक-881/22, 03.11.2022, आदि।

धारा-328/379/42 120 (बी) भादवि, हाजीपुर नगर थाना कांड क्रमांक-147/23, 26.02.2023, धारा-328/356 379 भादवि, हाजीपुर सदर थाना कांड क्रमांक-502/22, 03.07.2022, धारा-365 भादवि एवं परिवर्तित धारा-365/379/328/34 भादवि शामिल है।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त मो. जाहिद उर्फ अफरोज, पे०-मो० फिरोज, सा०-गोसीखान, थाना- कुढ़नी (फकुली ओपी), जिला-मुजफ्फरपुर का आपराधिक इतिहास रहा है। वह वैशाली (बेलसर ओपी) थाना कांड क्रमांक-222/22, धारा-461/379 भादवि, 14.06.2022, समस्तीपुर जिला पूसा (वैनी ओपी) थाना कांड क्रमांक-405/14, धारा-376/511 भादवि (सजायाफ्ता) है।

हाजीपुर सदर थाना कांड क्रमांक-105/22, 15.02.2022, धारा-379/328/34 भादवि, सदर थाना कांड क्रमांक-881/22, धारा-328/ 379 / 420/120 (बी) भादवि, हाजीपुर नगर थाना कांड क्रमांक-147/23, धारा-328/356/379 भादवि, हाजीपुर सदर थाना कांड क्रमांक-502/ 22, धारा-365 भादवि एवं परिवर्तित धारा-365/379/ 328/34 भादवि शामिल हैं।

पुलिस के अनुसार अफरोज के अलावा उसकी प्रेमिका, पति-स्व0 प्रकाश शरण, सा०-पुसा रोड वैनी, थाना-पुसा (वैनी ओपी), जिला- समस्तीपुर एवं सहानी खातुन, पति – मो० फिरोज, सा०-गौसीखान, थाना-कुढ़नी (फकुली ओपी) जिला-मुजफ्फरपुर, मो. शाहिद, पे0-मो. फिरोज, सा०-गौसीखान, थाना-कुढ़नी (फकुली ओपी), जिला-मुजफ्फरपुर शामिल है।

बरामद सामानों में स्मार्टफोन, नशा का टैबलेट, अशोक कुमार सिंह का एक आधार कार्ड, भिन्न कम्पनियों की नौ मोबाइल आदि शामिल हैं।उक्त घटनाक्रम से सम्बन्धित हाजीपुर नगर थाना में कांड क्रमांक-147/23 दर्ज किया गया है।

 121 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *