गाल्होवार उच्च विद्यालय में टीकाकरण शिविर का आयोजन

प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड (Vishnu garh block) के हद में गाल्होवार पंचायत के विभिन्न स्थानों में 19 जनवरी को कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप (Vaccination) का आयोजन किया गया। जिसमें गाल्होवार उच्च विद्यालय में 15 से 18 वर्ष के विद्यार्थियों के बीच कोविड-19 के कोवैक्सीन का पहला टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया।

आयोजित टीकाकरण शिविर में एएनएम कविता कुमारी (ANM Kavita kumari), विमला देवी(एसएस), सकिला खातून, सुमंत कुमार, परमेश्वर राम, नित्यानंद, मंगर रजक के सहयोग से विद्यार्थियों के बीच कुल 40 टिका लगाया गया।

इस अवसर पर गाल्होवार उच्च विद्यालय के शिक्षक परमेश्वर राम नित्यानंद ने कहा कि कक्षा 9वी और कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों को टीका लगाई गई। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों के बीच कहा कि कोरोना का प्रकोप तीसरी लहर तेजी से बढ़ रहा है।

ऐसे में करोना रोधी टीके से हीं कोरोना संक्रमण से बचने की संभावना बढ़ सकती है। आप सरकारी नियमों का अनुसरण अवश्य करें। गाल्होवार पंचायत भवन में 18 वर्ष से ऊपर के लोगो के बीच कुल 30 टीका लगाया गया।

वहीं उत्कर्मित प्रथमिक विद्यालय अंम्बेदकर बस्ती में कुल 10 लोगों के बीच टिका लगाया गया। यहां एएनएम स्नेहलता, सहिया निर्मला देवी, सेविका यशोदा देवी, आँगनबाड़ी सेविका मधुलता, ऑपरेटर डेगलाल महतो, हरिलाल महतो सहित ग्रामीण रहिवासी राजू राम,आदि।

(आदि)। मनोज शर्मा, प्रमेश्वर महतो, कंचन भारती, आशा देवी, सोना महतो, प्रेमचंद महतो, सीता देवी, अमित कुमार रवि, राहुल कुमार, सिमरन खातून, पुजा देवी आदि का अहम योगदान रहा।

 193 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *