पंचायत भवन उप स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन

ग्रामीणों ने लीकोविड का पहला और दूसरा डोज का टीका

प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में 28 नवंबर को गाल्होवार पंचायत उप स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया।

यहां उपस्थित ग्रामीण रहिवासियों ने भारत के महान वैज्ञानिकों पर भरोसा जताते हुए उनके द्वारा निर्मित कोरोना वैक्सीन के कोविडशिल्ड (Covishield) टिका का लगभग डेढ़ सौ पहला और दूसरा डोज लिया।

इस अवसर पर गाल्होवार स्वास्थ्य उपकेंद्र के एएनएम मीना कुमारी (ANM Meena Kumari) के द्वारा टीका दी गई। साथ हीं एनम ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 का टिका लगवाना बेहद जरूरी है। कोविड-19 का टीका लगाने को लेकर कई तरह की भ्रांतियां, डर और अफवाह रहिवासियों में है, जो बिल्कुल गलत और निराधार है।

इस पर ध्यान देंने की जरुरत नहीं है। टीका पूरी तरह सुरक्षित और असरदार है। एएनएम ने कहा कि वे लोग जो कोरोना वैक्सीन का पहला डोज ले लिए हैं, उनके लिए 84 दिन बाद दूसरा टीका आवश्यक है। आप कोरोनावायरस की दोनों टीका जरूर से जरूर ले। टीका लगवाए, स्वस्थ और सुरक्षित रहे।

इस अवसर पर प्रज्ञा केंद्र संचालक डेगलाल महतो, आंगनबाड़ी सेविका रेखा देवी, सहिया दीदी विमला कुमारी, निर्मला देवी (सहिया दीदी), कोविड-19 वेक्सीनेशन ऑपरेटर अमरदीप कुमार, मनोज कुमार शर्मा, संतोष शर्मा, त्रिभुवन, रोहित लाल महतो, सूरज पाठक, टिंकू बरनवाल, चुरामन ठाकुर, खुशी ठाकुर, पूनम कुमारी, दीपक ठाकुर, उमेश बरनवाल आदि रहिवासी उपस्थित थे।

 309 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *