टी-20: रैना के सबसे ज्यादा रन, विराट पिछड़े

नई दिल्ली । गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना ने शुक्रवार को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 84 रन की पारी खेलकर एक बार फिर से आलोचकों का मुंह बंद कर दिया। रैना की इस शानदार कप्तानी पारी की बदौलत ही गुजरात लायंस ने कोलकाता की ओर से दिए गए 188 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर मैच कब्जा लिया। रैना ने 46 गेंदों पर 84 रन की धुंआधार पारी खेली।

इस पारी के साथ ही रैना ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को पछाड़ते हुए भारत की ओर से टी-20 क्रिकेट में सबसे अधिक 6673 रन बना लिए। टी-20 क्रिकेट में विराट कोहली के फिलहाल 6667 रन हैं। आईपीएल में भी रैना 4341 रनों के साथ कोहली से आगे निकल चुके हैं।

आईपीएल के 149 मैचों में सुरेश रैना 4267 रन बना चुके हैं, जबकि विराट कोहली 134 मैच खेलकर 4264 का स्कोर कर चुके हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सुरेश रैना और विराट कोहली कई बार एक-दूसरे से आगे निकलते रहे हैं। हालांकि टी-20 मैचों में सबसे ज्यादा रनों के मामले में सुरेश रैना ने संभवत: पहली विराट कोहली को पछाड़ा है।

शुक्रवार को केकेआर के खिलाफ रैना जब तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे तो आक्रमण के साथ ही पारी की शुरुआत की। उन्होंने 9 चौके और 4 छक्के जड़कर कठिन लक्ष्य को आसानी से हासिल करने की ओर कदम बढ़ा दिए थे। मैच की शुरुआत में अंक तालिका में निचले स्थान पर बने गुजरात लायंस की जीत की उम्मीद विश्लेषकों को नहीं थी। लेकिन, रैना की जोरदार पारी ने मैच का पूरा पासा पलट दिया।

 352 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *