सदस्यता रसीद काटने के सवाल पर यूनियन नेताओं का प्रबंधक कार्यालय पर हंगामा

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन का सदस्यता रसीद काटने के सवाल पर सीसीएल ढोरी क्षेत्र के एएडीओसीएम (अमलो) परियोजना कार्मिक अधिकारी कार्यालय में 23 नवंबर को अन्य यूनियनों के पदाधिकारियों ने जमकर बवाल काटा। यहां लगभग एक घंटा तक हाई वोल्टेज ड्रामा होते रहा।

उल्लेखनीय है कि, आरसीएमयू का 674 मजदूरों का लिस्ट प्रबंधन द्वारा नोटिस बोर्ड पर चिपकाया गया। कहा गया कि इस बार इन मजदूरो का आरसीएमयू का सदस्यता शुल्क काटने का आवेदन मिला है।

यदि किसी को आपत्ति हो तो बताएं। प्रबंधन के इस बात पर सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ, जनता मजदूर संघ, अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ, यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन सहित अन्य यूनियनों ने आपत्ति जताते हुए कहा कि किसी यूनियन का नाम बदलने से सारे सदस्य उसके नहीं हो जाएंगे।

पुनः सदस्यता फॉर्म भरवाया जाए या फिजिकल वेरिफिकेशन कराया जाए। इसके बाद चेकअप सिस्टम से सदस्यता शुल्क काटा जाए।बताया जाता है कि इस हंगामे के बीच आरसीएमयू के शिवनंदन चौहान, गणेश मल्लाह, जयराम सिंह सहित अन्य पदाधिकारी पहुंचे और कार्मिक प्रबंधक ए के मिश्रा से उलझ गए कि जो लिस्ट दिया है वह सभी हमारे यूनियन के है।

इसलिए हमारे नए यूनियन आरसीएमयू के नाम पर सदस्यता शुल्क काटा जाए। कहा गया कि हमसे बात कीजिए तब अन्य यूनियनों से बात कीजीए। इसके बाद वहां उपस्थित दूसरे यूनियन के पदाधिकारियों यथा विकास सिंह, धीरज पांडेय, ओम शंकर सिंह, नंदकिशोर सिंह, महेंद्र चौधरी, नरेश महतो, गणेश महतो सहित अन्य से उलझ गए। इसके बाद अन्य यूनियन के नेतागण बाहर निकल गये।

तब आरसीएमयू के पदाधिकारी कार्मिक प्रबंधक मिश्रा से बात किए। बाद में सीसीएल सीकेएस के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह वेलफेयर बोर्ड सदस्य रवींद्र कुमार मिश्रा, क्षेत्रीय अध्यक्ष कुलदीप, क्षेत्रीय सचिव विनय कुमार सिंह, शाखा अध्यक्ष अजय सिंह पहुंचे और मजदूरों का फिजिकल वेरिफिकेशन कराने के बाद ही सदस्यता शुल्क काटने की कार्मिक प्रबंधक से बात की।

कहा गया कि लिस्ट बोर्ड में लगाए गए लिस्ट के मजदूरों को यदि आपत्ति हो तो प्रबंधन के समक्ष स्वयं लिखित रूप में आपत्ति दर्ज करें। प्रबंधन का भी यही कहना था। कहा गया कि यदि कार्यालय में सीसीटीवी कैमरा लगा हो तो हंगामे की पुष्टि की जा सकती है। अब प्रबंधन क्या कार्रवाई करती है यह देखना बाकी है।

मौके पर श्रीकांत मिश्रा, महफूज आलम, अशोक अग्रवाल, प्रमोद सिंह, गुडन चौहान, ललन मल्लाह, सिक्योरिटी इंचार्ज उमाशंकर महतो, मनोज तिवारी आदि मौके पर मौजूद थे।

 178 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *