दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल को लेकर संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा ने महाप्रबंधक को सौंपा मांग पत्र

प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। आगामी 28 व 29 मार्च को दो दिवसीय देश व्यापी हड़ताल को लेकर 11 मार्च को बोकारो जिला (Bokaro district)) के हद में सीसीएल (CCL) ढोरी एवं बीएंडके महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा के प्रतिनिधियों ने मांग पत्र सौपा।

इस अवसर पर ढोरी क्षेत्रीय कार्यालय पर प्रदर्शन के क्रम में एटक के जवाहरलाल यादव व सीएमयू (CMU) के आर उनेश ने कहा कि ट्रेड यूनियन, कर्मचारियों एवं मजदूरों के फेडरेशन यूनियन (Federation Union) ने भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार की मजदूर विरोधी एवं राष्ट्र विरोधी नीतियों के खिलाफ आगामी 28 व 29 मार्च को दो दिन की देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है।

मजदूर और किसान संगठनों ने भी 28 व 29 मार्च को मजदूरों के हड़ताल के समर्थन में पूरे देश में ग्रामीण बंद का ऐलान किया है। इस प्रकार मजदूरों, किसानों की यह संयुक्त कार्रवाई आम हड़ताल के रूप में ले लेगी।

उन्होंने कहा कि यह हड़ताल श्रम कानून संशोधन वापस लेने, संगठित क्षेत्र के कामगारों को कम से कम सभी मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा समान काम के लिए समान वेतन, ठेका प्रथा तथा आउटसोर्सिंग को खत्म करने, नई पेंशन स्कीम को रद्द करने एवं महंगाई पर रोक लगाने के मुद्दों पर की जा रही है।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार मजदूर कर्मचारियों की मांग की अनदेखी कर उल्टे उन पर कई तरह का हमला कर रही हैं, जबकि सरकारी नीतियों के चलते रोजगार के अवसर बंद होते जा रहे हैं। मौके पर एटक के भीम महतो, आदि।

सीटू के गोबर्धन रविदास, जेसीएमयू (JCMU) के जयनाथ मेहता, मदन महतो, आरसीएमयू के निमाई चंद मंडल, सीएमयू के राजू भुखिया, संतोष कुमार, शैलेश घांसी, विजय नोनिया, एजेकेएसयू के महेंद्र चौधरी, नरेश महतो, बीरू गिरी, मधु पासवान आदि मौजूद थे।

 113 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *