यूनाईटेड मिल्ली फोरम द्वारा चौपाल पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। यूनाईटेड मिल्ली फोरम बेरमों इकाई द्वारा 24 अगस्त को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में तिरहुत नगर फिल्ड क्वाइरी सुभाष नगर में चौपाल पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व यूएमएफ के प्रदेश महासचिव अफजल अनीस ने की।

यूएमएफ (UMf) द्वारा आयोजित मिलिये और जानिए अपने पड़ोसियों के विषय पर चौपाल पर चर्चा का आयोजन किया गया। इस मौके पर फोरम के प्रदेश महासचिव अफजल अनीस ने कहा कि अपने पड़ोसियों से अनजान बनकर न रहें। उनसे बोलचाल रखें।

आपके पड़ोसी आपको तभी जानेंगे, जब आपका उनसे परिचय, बोलचाल होगा। यूएमएफ के बेरमो शाखा संरक्षक नौशाद अख्तर ने कहा कि पड़ोसियों की मदद के लिए खुद आगे आएं। आप उनके काम आएंगे, तो वे भी जरूरत पड़ने पर आपके साथ होंगे।

चर्चा में भाग लेते हुए मूर्ति मेमोरियल पब्लिक स्कूल करगली बाजार के प्रधानाचार्य नवल किशोर सिंह ने कहा कि आज समाज में कुछ असामाजिक लोग ऐसे हैं जो हिन्दू-मुस्लिम, जात-पात का भेदभाव पैदा कर आपस में तोड़ने का काम करते हैं। हमें आपस में लड़ाने का काम करते हैं।

वैसे तत्वों से हम सभी को दूर रहने की जरूरत है और उनके द्वारा समाज में फैलाये जा रहे भ्रमजाल को खत्म करने की जरूरत है। इसके लिए सभी को प्रयास करते रहने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि यूनाईटेड मिल्ली फोरम का यह जो पहल है पड़ोसी चाहे कोई भी हो हिन्दू हो या मुस्लिम हो। किसी भी जात-बिरादरी का हो। पड़ोस के साथ मधुर संबंध हो, यह प्रयास काफी सरहनीय है।
चौपाल पर चर्चा का संचालन मनोज कुमार व धन्यवाद ज्ञापन मूलचंद खुराना ने किया। चर्चा में अरुण कुमार वर्मा, कुमेश्वर कुमार, देवेंद्र कुमार वर्मा, बबलू सिंह, लोमस आदि ने भाग लिया।

ज्ञात हो कि, यूनाईटेड मिल्ली फोरम झारखंड में बीते 21 अगस्त से 28 अगस्त तक मिलिये और जानिए अपने पड़ोसियों को विषय को लेकर एक साप्ताहिक अभियान चला रहा है, जिसके तहत विचार गोष्ठी, नुक्कड़ सभा, डोर-टू-डोर जनसंपर्क, चौपाल पर चर्चा का आयोजन किया जा रहा है।

 207 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *