एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में ढोरी पांच नंबर स्थित साइडिंग रेलवे लाईन किनारे अंधेरा दुर करने की पहल सीटू से संबद्ध एनसीओईए ढोरी क्षेत्रीय सचिव गोबर्धन रविदास द्वारा किया जा रहा है। इसे लेकर क्षेत्रीय सचिव ने 2 नवंबर को क्षेत्र के महाप्रबंधक सह विभागाध्यक्ष जी. मोहंती से भेंट कर मांग पत्र सौंपा।
क्षेत्रीय सचिव द्वारा महाप्रबंधक मोहंती को दिए गये आवेदन में कहा गया है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी छठ पूजा में ढोरी पांच नंबर मोहल्ला एवं रेलवे लाइन में बड़ा भेपर लाइट लगाने की आवश्यकता है। यूनियन ढोरी क्षेत्रीय सचिव रविदास ने कहा कि छठ पर्व को देखते हुए जीएम विद्युत एवं यांत्रिक मोहंती से हर हाल में ढोरी पांच नंबर से रेलवे लाइन तक लाईट लगवाने की मांग की, ताकि छठ व्रतियों को हिंदुस्तान पुल दामोदर नदी घाट तक आने जाने में किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
इस अवसर पर महाप्रबंधक मोहंती ने यूनियन सचिव को उक्त कार्य को प्राथमिकता के आधार पर ससमय पुरा करने का आश्वासन दिया। साथ हीं कहा कि कंपनी हित में सार्थक कार्य करने में उन्हें आनंद की अनुभूति होती है। उन्होंने यूनियन सचिव से कामगारों के हितों को देखते हुए किसी भी स्तर का विद्युत आपूर्ति से संबंधित समस्या होने पर उसे दुर करने का आश्वासन दिया।
मौके पर गोवर्धन रविदास के अलावा अमित कुमार विश्वकर्मा, गौतम कुमार वाउरी, टेकलाल उरांव, देवराज कुमार विश्वकर्मा, संतोष सिंह, हेमंत दास, दीपक कुमार, राकेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
71 total views, 1 views today