केंद्रीय मंत्रियों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दिखाई हरी झंडी

CSTM कोल्हापुर से सोलापुर-मिराज एक्सप्रेस का उद्घघाटन

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। केंद्रीय संसदीय कार्य, कोयला और खान मंत्री प्रल्हाद जोशी और रेलवे, कोयला और खान राज्य मंत्री रावसाहेब दादाराव पाटिल दानवे ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कलबुर्गी-श्री छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर एक्सप्रेस (सोलापुर-मिराज एक्सप्रेस का विस्तार) का उद्घघाटन हरी झंडी दिखा कर किया।

संसद सदस्य (लोकसभा) डॉ. उमेश जी जाधव और विधायक (MLA) दत्तात्रेय सी. पाटिल रेवूर कलबुर्गी स्टेशन पर आयोजित समारोह में शामिल हुए।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को श्री छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 22155/22156 का उद्घघाटन केंद्रीय मंत्रियों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग (Video Conferencing) के जरिए हरी झंडी दिखा कर किया। कलबुर्गी से यह सेवा नियमित 17 सितंबर से शुरू हो जाएगी।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री पल्हद जोशी ने कहा, भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों को तेज, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा प्रदान करते हुए देश के कोने-कोने तक पहुंचाने का प्रयास किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime minister Narendra Modi) और रेल मंत्री अश्विनी व्याशनाव के कुशल नेतृत्व में विद्युतीकरण, पटरियों का दोहरीकरण और बेहतर यात्री सुविधाओं का प्रावधान सहित भारतीय रेल के विभिन्न बुनियादी ढांचे से संबंधित कार्यों का जबरदस्त विकास हुआ है।

इस अवसर दानवे ने कहा, वंदे भारत ट्रेनें भारतीय रेलवे का भविष्य हैं। उन्होंने कहा कि ट्रेनों का परिचालन बहाल किया जा रहा है और कलबुर्गी-कोल्हापुर एक्सप्रेस उनमें से एक है।

दानवे ने कहा कि इस ट्रेन को सोलापुर से कालाबुरागी तक एक दिशा में और मिराज से कोल्हापुर तक दूसरी दिशा में विस्तारित करने से किसानों, व्यापारियों, पर्यटकों, तीर्थयात्रियों, छात्रों और अन्य यात्रियों को बहुत लाभ होगा।

 137 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *