बढ़ते उन्माद और आपराधिक घटनाओं के लिये केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जिम्मेवार-धीरेन्द्र

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। भाकपा माले (Bhakpa Male) के पोलित ब्यूरो सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी धीरेन्द्र झा ने 2 मार्च को समस्तीपुर शहर (Samastipur City) के मालगोदाम चौक स्थित भाकपा माले जिला कार्यालय में संवाददाताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि अमन भाईचारा की धरती मिथिला रही है।

भाजपाई राजनीति और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के द्वारा उन्मादियों, भू-माफियाओं और अपराधियों को दिए जा रहे संरक्षण के कारण यह इलाका अशांत हो गया है। भाजपा (BJP) का उन्मादी मिथिला मॉड्यूल के चलते मौब लींचिंग की कई घटनाएं हुई है। कई जगहों पर दंगे की कोशिश किया गया है।

कई जगह अपराध की जघन्य घटनाएं घटित हुई हैं। उन्होंने कहा कि वैशाली, मोरबा, दरभंगा, मधुबनी आदि जिलों में दुष्कर्म और बलात्कार कर हत्या करने की हृदय विदारक घटनाएं सामने आई है। घटना की निंदा तक गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय द्वारा नहीं किया गया। उल्टे आरोपियों को संरक्षण देने की चर्चाएं आम है। झा ने राय को गृह राज्यमंत्री के पद से अविलम्ब हटाये जाने की मांग की है।

मिथिलांचल प्रभारी झा ने कहा केंद्र में इनके मंत्री बनने से मिथिलांचल को कोई फायदा नहीं हुआ। अशोक पेपर मिल बन्द पड़ा है। रामेश्वर जुट मिल में ताला लटका हुआ है और सभी चीनी मिलें बन्द है। बरौनी खाद कारखाना भी चालू नहीं हुआ। आधारपुर में मौब लींचिंग की घटनाएं हुई।

मुसरीघरारी के रुपौली निवासी मो. खलील रज़वी की मौब लींचिंग हुई, लेकिन कोई ब्यान भाजपा नेताओं का नहीं आया। उन्होंने कहा कि दरभंगा में पुलिस से मिलकर भू-माफियाओं ने एक पूरे परिवार को जला दिया। भाजपा के कोई बड़े नेता ने आकर कोई पहल नही की। एसएसपी और एडीएम आज भी अपने पद पर बने हुए हैं। मंत्रीजी का कोई काम नहीं, वे यहां की राजनीति में अपराध और साम्प्रदायिकता का जहर बो रहे है।

उन्होंने कहा कि भाजपा के दलित विरोधी, मधुबनी जनसंहार के संरक्षक बिस्फी विधायक, संविधान विरोधी-अल्पसंख्यक विरोधी बयानबाज़ी कर रहे हैं। इससे इलाके के अमन भाईचारा को खतरा है। इनकी सदस्यता अविलम्ब खारिज़ होनी चाहिए, क्योंकि उन्होंने विधानसभा परिसर में ऐसे बयान दिए हैं।

भाकपा माले इन दोनों नेताओं के खिलाफ अभियान चलाएगी और आगामी 5 मार्च को पूरे मिथिला में इन दोनों नेताओं का पूतला दहन करेगी। मौके पर माले जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार, जिला कमिटी सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, ललन कुमार, अमित कुमार आदि मौजूद थे।

 422 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *