एचएमकेयू के बैनर तले ग्रामीणों ने किया बोकारो थर्मल प्लांट गेट जाम

वार्ता का समय निर्धारित होने के बाद हटा जाम

राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। हिन्द मजदूर किसान यूनियन (एचएमकेयू) कार्यकर्ताओं ने अपने 14 सूत्री मांगों के समर्थन में 31 जुलाई को अनिश्चितकाल के लिए बोकारो थर्मल प्लांट गेट जाम आंदोलन सुरु किया। गेट जाम आंदोलन सुबह लगभग पांच बजे सुरु किया गया जो डीवीसी प्रबंधन द्वारा आगामी तीन अगस्त को वार्ता की तिथि निर्धारित करने संबंधित लिखित आश्वासन मिलने के बाद आंदोलनकारी माने और दोपहर लगभग दो बजे प्लांट गेट जाम आंदोलन समाप्त कर दिया।

इस दौरान बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर शैलेश कुमार चौहान के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल के जवान आंदोलन स्थल में तैनात थे। इस बीच आंदोलनकारियों एवं उप महाप्रबंधक बी.जी. होल्कर के बीच प्लांट गेट में तीखी नोकझोंक भी हुई। बोकारो थर्मल प्लांट गेट लगभग 9 घण्टो तक जाम रहा। इस दौरान एक भी ठेका मजदूरों सहित स्थाई कामगारों व अधिकारियों को प्लांट के अन्दर जाने नहीं दिया गया।

आंदोलन का नेतृत्व कर रहे एचएमकेयू के केंद्रीय महासचिव इन्द्रदेव महतो ने कहा कि गेट जाम आंदोलन में जुटे भारी भीड़ से डीवीसी प्रबंधन घबरा गई है और मांगो के समाधान को लेकर तीन अगस्त को प्लांट के अन्दर वार्ता की तिथि तय किया है। उन्होंने कहा कि वार्ता अगर संतोषजनक नहीं हुआ तो एचएमकेयू फिर से प्लांट गेट जाम आंदोलन सुरु करेगी। साथ ही कहा कि आगामी 8 अगस्त को डीवीसी की ओर से बोकारो थर्मल प्लांट में सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है।

सभा को संबोधित करते हुए विस्थापित नेता वतन महतो ने कहा कि लगभग 292 करोड़ की लागत से हैदराबाद की कम्पनी राधा टीएमटी ने बन्द डीवीसी के बी प्लांट के तीनों यूनिटों को तोड़ने का निविदा लिया है। प्लांट तोड़ने एवं लोहा को ट्रकों से ले जाने का कार्य भी युद्ध स्तर पर सुरु कर दिया है।

इस कार्य मे विस्थापित एवं स्थानीय बेरोजगारों को कार्य देने के बजाय उत्तर प्रदेश, बंगाल, बिहार आदि दूसरे राज्यों से लगभग दो सौ मजदूरों को मंगवाकर कार्य की जा रही है। उन्होंने उक्त कंपनी पर आरोप लगाते हुए कहा कि कई मजदूरों का ईपीएफ भी नहीं काटा जा रहा है।

न्यूनतम मजदूरी भी नहीं दिया जा रहा है। जिसका एचएमकेयू विरोध करती है और झारखण्ड राज्य निजी क्षेत्र नियोजन अधिनियम 2021 एवं 2022 के तहत 75 प्रतिशत स्थानीय विस्थापित बेरोजगारों को प्लांट तोड़ने के कार्य मे रोजगार देने की मांग करती है।

उन्होंने कहा कि राधा टीएमटी कंपनी में पहले से लगभग दो सौ मजदूर बिना जांच पड़ताल के कार्य में रखे जा चुके हैं। कार्य सुरु करवाने के बाद डीवीसी प्रबंधन आठ अगस्त को सर्वदलीय बैठक बुला रही है।

कहा कि यूनियन के प्रतिनिधि आठ अगस्त को होने वाली सर्वदलीय बैठक में पहले से रखे गए दूसरे राज्यों के मजदूरों का विरोध करेगी। विस्थापित व् स्थानीय मजदूरों को रखने की मांग करेगी। कहा कि डीवीसी प्रबंधन एवं संबंधित ठीकेदार मांगो को नहीं मानती है तो फिर से बोकारो थर्मल प्लांट गेट अनिश्चित काल के लिए जाम आंदोलन सुरु करेगी।

गेट जाम आंदोलन में यूनियन के प्रदेश महासचिव इंद्रदेव महतो, वतन महतो सहित मनीष पासवान, रामशंकर शर्मा, मुकेश गुप्ता, हेमलाल महतो, खेमलाल महतो, रघुनाथ मिर्घा, महेंद्र महतो, टेकलाल महतो, घनश्याम महतो, भोला महतो, राजू महतो, रंजीत शर्मा, हीरालाल घांसी, दयाल महतो, राजेश गुप्ता, रेवा रविदास, देवराज महतो, लीलावति देवी, मीना देवी, एतवारी देवी, टेकलाल महतो सहित सैकड़ो समर्थक उपस्थित थे।

 70 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *