यूसीडब्ल्यूयू ने मनाया 84 वां स्थापना दिवस

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। एटक से सबंद्ध यूनाईटेड कोल वर्कर्स यूनियन (यूसीडब्ल्यूयू) का 84वां स्थापना दिवस 4 जनवरी को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो प्रखंड के जारंगडीह कंचन भवन में मनाया गया। अध्यक्षता कॉमरेड चंद्रशेखर झा ने तथा संचालन रामेश्वर साव ने किया।

बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर एटक के महामंत्री लखन लाल महतो उपस्थित थे। इस अवसर पर सर्वप्रथम चंद्रशेखर झा के द्वारा झंडोत्तोलन कार्यालय के समीप किया गया। झंडोत्तोलन के बाद तमाम दिवंगत नेताओं को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।

स्थापना दिवस के अवसर पर एटक महामंत्री लखन लाल महतो ने विस्तृत रिपोर्ट पर चर्चा की, साथ ही आगामी 23 और 24 फरवरी को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर चर्चा किया गया।

चर्चा के क्रम में मुख्य अतिथि महतो ने कहा कि हड़ताल को मद्देनजर रखते हुए प्रचार-प्रसार, पीट मीटिंग और मजदूरों के बीच जाकर केंद्र सरकार (Central Government) की नीतियों को रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक उद्योगों को निजी कंपनियों के हाथों बेचने पर वर्तमान सरकार आमादा है। जिसका हर हाल में हर स्तर पर विरोध होना चाहिए।

उन्होंने यूसीडब्ल्यूयू के बिषय में कहा कि पहले एटक से संबद्ध तीन यूनियन था। वर्ष 1972 से पहले एटक से संबद्ध तीन यूनियन ही मुख्य रूप से मजदूरों के बीच कार्यरत थी, जिसमें एक यूनियन का नाम बिहार कोयला मजदूर था।

जिसमें चिन्मय मुखर्जी, विनोद बिहारी महतो, अनंत शर्मा, वहीं दूसरी यूनियन का नाम क्रांतिकारी कोयला मजदूर यूनियन था। जिसके नेता एसके राय, देवनंदन यादव और तीसरी यूनियन कोल वर्कर्स यूनियन था। इन तीनों यूनियन को मिलाकर यूनाइटेड कॉल वर्कर्स यूनियन (यूसीडब्ल्यूयू) बनाया गया। बताया गया कि वर्ष 1972 से 93 तक यूनियन के अध्यक्ष पद पर चतुरानन मिश्र रहे।

इसके बाद 1993 से 2005 तक रविंद्र कुमार, वर्ष 2005 से 2008 तक लखन लाल महतो तथा वर्ष 2008 से अब तक पुनः रविंद्र कुमार अध्यक्ष हैं। महामंत्री पद पर वर्ष 1972 से 78 तक कृष्ण चंद्र चौधरी, 1978 से 2004 तक कॉ शफीक खान, 2005 से 2008 तक रमेंद्र कुमार रहे और 2008 से अभी तक लखन लाल महतो हैं।

बताया गया कि अप्रैल 2016 में हजारीबाग के चरही में सम्मेलन हुआ था। इसके बाद से सम्मेलन को लेकर दो बार तिथि तय होने के बाद कोरोना संक्रमण को देखते हुए टल गया। क्योंकि वर्ष 1971 में एटक ने बेंगलुरु अधिवेशन में यह निर्णय लिया था कि एक उद्योग में एटक से संबद्ध एक ही यूनियन रहेगी।

इसलिए यूनियन का एकीकरण धनबाद में ही हुआ था। इसलिए 4 जनवरी 2014 को यूनियन ने अपना हीरक जयंती धनबाद के मूनीडीह में मनाया था।

महामंत्री ने यूनाइटेड कॉल वर्कर्स यूनियन का गौरवमयी इतिहास प्रस्तुत किया और दो दिवसीय हड़ताल को लेकर तीनों कोयला क्षेत्र (धोरी, बीएंडके व् कथारा क्षेत्र) से आए पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को सफल बनाने पर विस्तृत चर्चा की।

इस मौके पर कॉ चंद्रशेखर झा, रामेश्वर साव, जवाहर लाल यादव, विश्वनाथ महतो, बीएन महतो, यदु उराँव, मथुरा सिंह यादव, लक्ष्मण यादव, रामदास केवट, शशि भूषण ओहदार, भीम लाल यादव, मोहम्मद युसूफ, अब्दुल मियां, राजकुमार यादव, रामटहल महतो, अकबर अली, सुरेश प्रसाद शर्मा आदि उपस्थित थे।

 469 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *